जो भी सोचता है कि डांस सिर्फ कला का एक रूप है वह गलत है। डांस के हर मूव और भाव में सनसनी पैदा करने की ताकत होती है।अपने पहले धमाकेदार सीजन के बाद डांस प्लस अपने दूसरे सीजन में स्टार प्लस पर वापसी कर रहा है। जहां डांस के पितामह रेमो डिसूजा सुपर जज होंगे और उन्ही के शिष्य धर्मेश येलाण्डे, शक्ति मोहन और पुनीत पाठक कैप्टन्स होंगे। देश की अगली डांसिगं सनसनी की तलाश करने के लिए मंच सजाया जा चुका है और इसका प्रीमियर 2 जुलाई को शनिवार-रविवार रात 8 बजे होगा। डांस प्लस ऐसी डांसिगं प्रतिभाओं का मंच है जिनका जन्म डांस करने के लिए हुआ है, जिन्हें विशेषज्ञों की एक ज्यूरी चुनेगी जिन्होंने डांसिंग के नक्शे पर भारत का नाम चमकाया है।

 

क्या है इस बार खास-

 

पहले सीजन में डांसिगं में क्रांति लाने के बाद इस बार शो ने अपने मानक कुछ और बड़े किये हैं और एक्स फैक्टर के साथ कुछ सुपरलेटिव डांस फॉर्म्स को  भी शामिल किया है। डांस प्लस सीजन 2 में दर्शकों के लिए सोलो, युगल और ग्रुप प्रदर्शनों की श्रेणी में कुछ अनूठे डांस फॉर्म्स और नए ट्रेण्डस पेश किए जाएंगे । अब तक अनदेखे अनूठेपन को सामने लाकर यह शो पुराने मानकों को तोड़ेगा और डांस को पुर्नपरिभाषित करेगा।डांस प्लस  भारत का एकमात्र डांस ऐसा डांस शो है जिसके पैनल में ऐसे कैप्टन्स हैं जिन्होंने अपनी डांसिंग की प्रतिभा के दम पर शोहरत हासिल की है और अब जज बनकर  इस सीजन में डांस की सीमाओं के नए आयाम तय करेंगे।

 

क्या कहा रेमो ने शो के बारे में –

 

 

  

  

अपने हर प्रोजेक्ट से जादू जगाने वाले शहर में मौजूद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने कहा,‘‘डांस डांस के लिए जुनून को सेलब्रेट करने वाला शो है। हर प्रतिभागी के पास एक कहानी और दिल में डांसिंग की ज्वलंत इच्छा है जो निश्चित रूप से आपको प्रभावित करेगी। पहले सफल सीजन के बाद सीजन 2 देश में छिपी हुई डांसिगं प्रतिभाओं को सामने लाएगा।मैं डांस के नये रूपों और इस कला के पुराने मानकों को तोड़ने को लेकर बेहद जुनूनी हूं। यह अनुठापन सोलो-ब्रेकिंग बोन्स, युगल-घेट्टो डांस फॉर्म या फिर ग्रुप डांस हॉल किसी भी स्टाइल के जरिए हो सकता है।”

 

 

 

 

डांस प्लस सीजन 2 पर धर्मेश की राय-

 

 

सीजन 1 के विजेता कैप्टन धर्मेश येलाण्डे सीजन 2 में इस खिताब को जीतने की तैयारी कर रहे हैं। जिंदगी में जल्दी सफलता पा चुके इस युवा सुपरस्टार ने बॉलीबुड फिल्मों के लिए कोरियाग्राफी की है। ‘‘पिछले सीजन में हमें दर्शकों के जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस बार भी हम ऐसी योग्य प्रतिभाओं की तलाश कर हैं जो इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी अनूठी डांस स्टाइल से खुद को साबित करें और दुनिया के सामने अपनी छाप छोड़े,” धर्मेश ने कहा।

 

 

 

 

डांस प्लस सीजन 2 पर पुनीत पाठक ने कहा –

 

दूसरे सीजन में टीम में शामिल हुए पुनीत पाठक एक अभिनेता और स्टार कोरियोग्राफर हैं जिन्हें अपने समकालीन मूव्स और हिप हॉप के लिए जाना जाता है। वह हाल ही में रेमो डिसूजा की डांस आधारित फिल्म में भी दिखाई दिए थे। पुनीत कहते हैं, ‘‘डांस  ने पूरे देश में बहुत सी प्रतिमाओं के सपनों को उड़ान दी है। सीजन 1 की अपार सफलता के बाद मैं शो से जुड़कर खुश महसूस कर रहा हूं। डांस मूव्स देश में हलचल मचाने लगे हैं और हम किसी ऐसी प्रतिभा की तलाश कर रहे हैं जो अपने डांस पर पूरे देश को थिरका सके।”

 

 

 

 

 

 

 

 

शक्ति मोहन का जलवा

 

 

कैटरीना कैफ जैसे कलाकारों को कोरियोग्राफ कर चुकी शो की एक मेण्टर शक्ति मोहन ने कहा, ‘‘पिछले साल हमने डांस के मंच पर बहुत सी अनोखी प्रतिभाएं देखीं। बेस्ट डांस रियालिटी शो का पुरस्कार जीत कर शो ने साबित कर दिया है कि यह सबसे अलग और आगे है। इस बार मेरा फोकस ट्राफी जीतने और देश को इसकी अगली डांसिगं सनसनी देने पर होगा।”

कौन होगा होस्ट-

‘कॉक्रोच’ के नाम से मशहूर राघव जुयाल डांस के इस सीजन में भी होस्ट होंगे। शो का निर्माण फ्रेम्स प्रोडक्शन्स ने किया है और यह 2 जुलाई को डांस सीजन 2 का प्रीमीयर होगा ।यह शो स्टार प्लस पर हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे यह प्रसारित होगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें –

अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा

ज्यादा गुस्सा आने पर सारा खाना अकेले खा जाती हूँ आरती सिंह

36 साल बाद मिलेगी भारत को पी टी उषा जैसी दूसरी उड़नपरी

टीवी की इस बहू ने कभी इम्तियाज़ अली को छेड़ा था

सफलता को सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहिए -अमन वर्मा

अब साइकलटेल करेगा आपकी फैमिली प्लानिंग

ये 12 वास्तु टिप्स जो आपके घर लाएंगे खुशहाली