ऐश्वर्या के फैन्स उन्हें सब टीवी के शो ‘खिड़की’ में बिलकुल नए अवतार में देख सकेंगे। इस सीरियल में ऐश्वर्या एक ऐसी लड़की के किरदार में दिखेंगी जो बॉक्सर है और बात-बात में गुस्सा करती है। बता दें कि ऐश्वर्या का ये रूप उनके फैन्स कुछ ही एपिसोड तक देख सकेंगे क्योंकि इस सीरियल में कोई भी कहानी सात-आठ एपिसोड से ज्यादा लंबी नहीं चलेगी।
सीरियल के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि बतौर कलाकार उन्हें ये सीरियल इसलिए पसंद है कि उन्हें इस सीरियल में कई तरह के किरदार निभाने का मौका मिलेगा। ये पूछने पर कि टीवी पर चल रहे सुपरनैचुरल थीम पर उनकी क्या राय है, ऐश्वर्या ने कहा, ‘देखिए ऐसे सीरियल्स लोगों को पसंद आ रहे हैं इसलिए इन्हें बनाया जा रहा है, लेकिन मैं खुद को ऐसे सीरियल्स से दूर रखूंगी क्योंकि मुझे लगता है कि हमारे देश में लंबे प्रयास के बाद ऐसे अंधविश्वास के प्रति लोगों को जागरुक किया गया है। मैं फिर से अपने माध्यम से इसे बढ़ावा नहीं देना चाहती।’
सब टीवी पर आ रहे शो ‘खिड़की’ के पहले एपिसोड ‘अंजू की शादी’ के बारे में देखिए क्या कहती हैं ऐश्वर्या-
गौरतलब है कि लंबे समय बाद सीरियल ‘खिड़की’ से टोलीविज़न पर ऐसा फॉरमैट लौट रहा है जिसमें कहानी तीन से सात एपिसोड में खत्म की जाएगी। सब टीवी पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल की कहानियों की सबसे रोचक बात ये है कि ये कहानियां आम लोगों के जीवन के ऐसे अनुभव से निकाली गई हैं जिसमें कुछ मजाकिया हो। खिड़की के निर्माता जेडी मजेठिया और निर्देशक उमेश शुक्ला ने चैनल द्वारा दर्शकों से मंगाई 8000 सच्ची कहानियों में से चुनकर कुछ मजेदार कहानियां निकाली हैं।
ये भी पढ़े-
ऐश्वर्या सखूजा ने दी गृहलक्ष्मी को बधाई
अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा
पंचम दा के ये 5 गानें हैं हर दिल अजीज
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
