दरअसल हमारे देश में अंग्रेज तो चले गए पर अंगेरजी छोड़ गए और खामियाजा हमको भुगतना पड़ रहा है।हिंदी हमारी मातृभाषा है लेकिन फिर भी कोई इसका सम्मान नहीं करता। लोग अंग्रेजी और इस भाषा को बोलने वालों को ज्यादा महत्त्व देते है। इस वीडियो में कपिल ऐसे ही लोगो को यह सन्देश देना चाहते है जो ये समझते है कि सिर्फ अंग्रेजी बोलने वाले ही जिंदगी में तरक्की कर सकते हैं। जिन्हे हिंदी आती है वो अंग्रेजी बोलना जानने वालो से आगे नहीं बढ़ सकते।कपिल ने कहा कि किसी के हुनर की कोई भाषा नहीं होती और न ही हुनर किसी भाषा का मोहताज है।
एक सवाल-
हम सबको भी ये सोचने की जरूरत है कि क्या हम अंग्रेजी में फोटो लेते हैं ,अंग्रेजी में सपने देखते हैं,अंग्रेजी में प्यार करते हैं ,क्या हमें अंग्रेजी में कोई खुशबू आती है ,क्या आप अंग्रेजी में हँसते हैं ,अंग्रेजी में ताली बजाते हैं,अंग्रेजी में दोस्तों को सताते हैं ,अंग्रेजी में माँ -पापा से प्यार जताते हैं ,जब सोचते हैं तो क्या अंग्रेजी में सोचते हैं? आपका जवाब अगर नहीं है तो फिर क्यों अंग्रेजी को इतना बढ़ावा देते हैं। जब सब कुछ हम सब हिंदी में कर रहे हैं तो फिर अंग्रेजी भाषा को ज्यादा सम्मान क्यों?
कपिल भी इस वीडियो में यही कह रहे हैं कि जब बाकि सारे देश और वहां के लोग अपने देश की भाषा का मान करते है और केवल वही बोलते है तो हम क्यों नहीं ?

कपिल का ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

यह भी पढ़े-
ऐसे बनाएं प्लास्टिक की बोतलों से क्रिएटिव चीजें
रेमो डिसूजा लायेंगे डांस प्लस सीजन 2 में देश की अगली डांसिंग सनसनी
36 साल बाद मिलेगी भारत को पी टी उषा जैसी दूसरी उड़नपरी
गुस्सा आने पर सारा खाना अकेले खा जाती हूँ-आरती सिंह
सफलता को सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहिए -अमन वर्मा
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
