मेघना गुल्ज़ार की फिल्म राज़ी के बारे में जब भी सोशल मीडिया पर किसी तरह का अपडेट आया है एक तरह का बज़ ही क्रीएट हुआ है। एक ऐसी फिल्म जिसमें आलिया भट्ट जैसी दमदार अदाकारा एक जासूस की भूमिका में दिखेंगी और वो भी पाकिस्तानी परिवार में शादी कर के जाएंगी। जाहिर है कहानी में दम है और ये बात फिल्म के ट्रेलर में साफ नज़र आ रही है। 
फिल्म के ट्रेलर में लगभग हर दूसरे सीन में आलिया भट्ट का दिखना ये भी तय कर देता है कि फिल्म की असली हीरो वो खुद हैं। इस फिल्म में आलिया जासूस तो हैं, लेकिन वो एक बेटी, बहू और पत्नी के किरदार में भी उतनी ही अच्छी लग रही हैं, जितने कि एजेंट बनकर ट्रेनिंग लेते हुए।
 



 
इसके पहले आलिया ने ‘हाइवे’ और ‘उड़ता पंजाब’ में अपने एक्टिंग क्षमताएं दिखाई हैं और इस फिल्म में भी ऐसा लगता है कि वो अपने अभिनय का लोहा मनवाएंगी। फिल्म में आलिया के साथ विकी कौशल नज़र आएंगे। फिल्म ‘मसान’ के लिए क्रिटिक्स की वाहवाही बटोरने में विकी कौशल भी पीछे नहीं रहे हैं और ऐसा कहा जा सकता है कि अगर मेघना की ये फिल्म लोगों को पसंद आई तो ये फिल्म आलिया और विकी कौशल दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
 
देखिए ट्रेलर-
 

YouTube video