Why Alia is not seen in Netflix's Dining with Kapoors' series?
Why Alia is not seen in Netflix's Dining with Kapoors' series?

Summary: ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ में क्यों नहीं दिखीं आलिया? सामने आई असली वजह

कपूर परिवार की डॉक्यूमेंट्री ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ में आलिया भट्ट काम के व्यस्त शेड्यूल के कारण नजर नहीं आईं, हालांकि उन्होंने शो का पूरा प्रमोशन किया।

Alia missing from Dining with the Kapoors: बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में गिने जाने वाले कपूर खानदान की लाइफस्टाइल, खान–पान, परंपराओं और पुरानी यादों से भरी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ ही यह शो चर्चा में आ गया है, लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा जिस बात की हो रही है, वह है कपूर परिवार की इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में बहू आलिया भट्ट का नज़र न आना।

आलिया की गैरहाज़िरी से फैन्स हैरान

 Dining with the Kapoors
Alia Bhatt’s fans are shocked due to her absence in the documentary

रणबीर कपूर से लेकर करीना कपूर खान, सैफ अली खान, रणधीर कपूर, नीतू कपूर और परिवार के अन्य सदस्य इस डॉक्यूमेंट्री में शामिल हैं, जो मिलकर अपनी पारिवारिक परंपराओं और राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन आलिया की गैरहाज़िरी ने फैन्स को हैरान कर दिया। रणबीर कपूर की पत्नी और कपूर परिवार की बहू होने के नाते, दर्शक यह जानना चाहते थे कि आलिया कपूर परिवार के बारे में क्या सोचती हैं और उनकी क्या राय है।

अरमान जैन ने बतायी वजह

अब इस पर कपूर परिवार के सदस्य और प्रोड्यूसर अरमान जैन ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आलिया भट्ट की गैरमौजूदगी की वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि उनके पहले से मौजूद वर्क कमिटमेंट्स थे। अरमान ने कहा कि यह शायद फिल्मी लगे, लेकिन जैसा राज कपूर हमेशा कहते थे, “काम ही पूजा है।” उन्होंने समझाया कि कपूर परिवार के गेट-टुगेदर में भी कई बार ऐसा होता है कि किसी सदस्य को अपने काम की वजह से अनुपस्थित रहना पड़ता है, और यह परिवार में पूरी तरह स्वीकार किया जाता है।

Arman Jain revealed the truth behind Alia's absence
Arman Jain revealed the truth behind Alia’s absence

आलिया ने किया प्रमोशन

शूटिंग में शामिल न हो पाने के बावजूद आलिया ने डॉक्यूमेंट्री का भरपूर समर्थन किया है और इंस्टाग्राम पर इसके ट्रेलर और पोस्टर्स साझा कर इसे प्रमोट भी किया।

21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

शो की डायरेक्टर स्मृति मुंद्रा ने भी यही बात दोहराई कि कपूर परिवार के सभी सदस्य अपने काम के प्रति बेहद समर्पित हैं। उनके अनुसार, यह परिवार जितना हो सके साथ रहने की कोशिश करता है, लेकिन जब काम की वजह से कोई शामिल नहीं हो पाता, तो उसे हमेशा पूरी तरह समझा जाता है। कपूर खानदान के रिश्तों, स्वाद, परंपराओं और हंसी-मज़ाक से भरपूर यह डॉक्यूमेंट्री 21 नवंबर को OTT नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। शो अपने प्रीमियर से पहले ही चर्चा का विषय बना हुआ है।

YouTube video

इन फ़िल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं आलिया

आलिया भट्ट इस समय अपनी आने वाली फिल्मों ‘अल्फा’ और ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। स्पाई थ्रिलर अल्फा अगले साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं, संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की रिलीज़ में अभी समय लगेगा, क्योंकि इसका निर्माण कार्य जारी है।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...