Editorial Review: दिवाली का उल्लास अभी लोगों में पूरी तरह बना हुआ है। घरों की रौनक, जगमगाते दीप और मीठे पकवानों की खुशबू के बीच अब देव उठनी एकादशी के साथ शादी-ब्याह का मौसम शुरू हो चुका है। गलियों में बैंड-बाजे की धुन गूंजने लगी है और लोग सजने संवरने, शॉपिंग करने तथा तैयारियों में व्यस्त हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गृहलक्ष्मी का यह अंक ‘वेडिंग स्पेशल’ के रूप में प्रस्तुत
किया गया है। इसमें आपको हर उस विषय पर जानकारी मिलेगी जो शादी के मौसम में काम आती है- चाहे बात हो प्री-ब्राइडल केयर की, थीम वेडिंग की या डेस्टिनेशन वेडिंग की। दुलहन के मेकअप से लेकर पारंपरिक और आधुनिक फैशन के मेल तक जैसे लेख शामिल किए गए हैं।
हम आपसे आग्रह करते हैं कि इन लेखों को अवश्य पढ़ें। यदि आपके घर में किसी की शादी होने जा रही है, तो यह अंक आपके लिए उपयोगी साबित होगा। अब बात करते हैं कुकरी सेक्शन की। शादी में क्या मेनू रखा जाए, यह तय करना अक्सर सबसे मुश्किल काम होता है। अगर आप भी इस उलझन में हैं, तो हमारा वेडिंग मेनू आपके लिए ही है। इसमें मास्टर शेफ शेफ संजीव कपूर और हरपाल सिंह सोखी के खास वेडिंग मेनू और मिठाइयों के सुझाव शामिल हैं। सरोकार में इस बार हमने सोने के बढ़ते दामों पर चर्चा की है। इसमें बताया गया है कि अब 9 कैरेट सोना भी हॉलमार्क में उपलब्ध है, जो बजट में रहते हुए उपहार के लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है।
गृहलक्ष्मी परिवार के मुंबई ब्यूरो के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्रा के निधन से हम सभी अत्यंत दुखी हैं। उनकी लेखनी, समर्पण और सादगी हमेशा हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे- गृहलक्ष्मी परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
आपकी….
वंदना वर्मा
