September Editorial Review: सबसे पहले गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया-2025 की सफलता के लिए हम आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। यह आयोजन न केवल एक प्रतियोगिता थी बल्कि भारतीय नारी की गरिमा, आत्मविश्वास और बहुमुखी प्रतिभा का उत्सव भी रहा। आप सभी पाठकों की बधाई और सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता। इस सफलता की खुशी हम आपके साथ बांटना चाहते हैं। अंक में हमने
विशेष रूप से ब्राइडल और फेस्टिवल स्पेशल को स्थान दिया है। हर दुलहन के लिए प्रीब्राइडल स्किनकेयर से लेकर शादी की बाकी तैयारियां- ब्राइडल वेयर, ट्रेंडिंग ज्वेलरी, डेकोरेशन, वेडिंग मेन्यू और हनीमून प्लानिंग तक कई उपयोगी और रोचक लेख मैगजीन संजोए गए हैं। हमारा प्रयास है कि हर होने वाली दुलहन को इस अंक में अपनी पूरी तैयारी के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन मिले। त्यौहारों का मौसम भी अब दरवाजे पर है। इसलिए इस अंक में हमने खास तौर पर दुर्गा
पूजा, करवाचौथ और दिवाली पर केंद्रित लेख शामिल किए हैं। घर की साज-सज्जा से लेकर पूजा विधि, परिधान, मेकअप और पारंपरिक व्यंजनों तक हर विषय पर नया और प्रेरक कंटेंट आपके लिए लाया गया है।
हमें विश्वास है कि इन लेखों से आप त्यौहारों का स्वागत और भी उल्लास और नवीनता के साथ कर पाएंगी। सितंबर का महीना हिंदी दिवस की याद भी दिलाता है। हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, हमारी पहचान और भावनाओं का सशक्त माध्यम है। गृहलक्ष्मी अपने आरंभ से ही हिंदी भाषा की सेवा में समर्पित रही है और आज भी यही हमारा सबसे बड़ा संबल है। हमें गर्व है
कि आप सभी पाठक हमारी इस भाषा-यात्रा में लगातार हमारे साथ हैं। आपके सहयोग और विश्वास से ही गृहलक्ष्मी परिवार हर अंक को आपके लिए और खास बनाने का प्रयास करता है।
आपकी….
वंदना वर्मा
