टीवी पर एक आदर्श बहू बनकर फेम और पॉपुलैरिटी का मज़ा चख चुकी हिना खान अब खतरों के खिलाड़ी 8 में टीवी पर बिलकुल नए अंदाज़ में नज़र आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है की हिना के मेन्टल स्ट्रेंथ को देखकर न सिर्फ शो से जुड़े सभी कंटेस्टेंट्स इम्प्रेस हुए, बल्कि शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी बेहद इम्प्रेस हुए।
हिना ने भी इस शो में टिकने और बेहतर परफॉर्म करने के लिए जमकर तैयारी की थी। उन्होंने ट्रेनिंग ली, रेगुलर जिम जाकर अपनी स्टैमिना और फ्लेक्सिब्लिटी को बढ़ने के लिए भी मेहनत की और अब पहले से कहीं ज्यादा अच्छे शेप में नज़र आ रही हैं।
ऐसी चर्चाएं हैं की इस शो के पहले भी हिना को इसी चैनल के लिए दूसरे शो जैसे चंद्रकांता और बेलन बहु के ऑफर भी दिए गए थे, लेकिन हिना अपनी संस्कारी बहु वाली इमेज से हटकर कुछ नया करना चाहती थी इसलिए उन्होंने टीवी पर अपने कमबैक के लिए रियलिटी शो चुना। गौरतलब है की खतरों के खिलाड़ी में हिना का बोल्ड और मॉडर्न लुक उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज की तरह होगा क्यूंकि इसके पहले बतौर अक्षरा हिना हमेशा देसी अंदाज़ में ही नज़र आयी थीं और इस शो से वो अपने पहले के इमेज को तोड़ने में सफल भी हो गयी हैं।
खतरों के खिलाड़ी 8 की शूटिंग पूरी तरह से स्पेन में हुई है और हिना खान के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर ही आप अंदाजा लगा लेंगे कि वहां कैसे-कैसे खतरनाक स्टंट्स किए गए हैं।
ऐसी चर्चाएं हैं की हिना खतरों के खिलाडी 8 के फ़िनलिस्ट्स में से एक हैं और उनके साथ रवि दुबे और शांतनु माहेश्वरी भी लम्बे समय तक टिके रहे। शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की वो गीता फोगट को जीतता देखना चाहते हैं, जो की नहीं हो सका। दूसरी तरफ हिना के पहले के रोल अक्षरा को देखने के बाद किसी को इतनी उम्मीद नहीं थी की वो शो की इतनी स्ट्रांग कंटेस्टेंट साबित होंगी।
ये भी पढ़े-
लिव-इन में रहती हैं अक्षरा, ये सितारे भी बने लिव-इन पार्टनर
हेल्थ नहीं बल्कि इस वजह से हिना खान ने छोड़ा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
