Overview: ब्रेस्ट कैंसर के बाद अब इन बीमारी का शिकार हुई हिना खान
Hina Khan Diagnosed Mucositis: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी सेहत को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हिना ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। इसी बीच उनकी मुश्किल और बढ़ती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की कीमोथैरेपी चल रही है। ट्रीटमेंट से जुड़ा एक नया अपडेट हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
Hina Khan Diagnosed Mucositis(Hina Khan Breast Cancer News): टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी सेहत को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हिना ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। इसी बीच उनकी मुश्किल और बढ़ती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की कीमोथैरेपी चल रही है। ट्रीटमेंट से जुड़ा एक नया अपडेट हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
एक्ट्रेस की इस पोस्ट से फैंस भी काफी दुखी हैं। कीमोथेरेपी के साइडइफेक्ट्स के चलते हिना म्यूकोसाइटिस की शिकार हो चुकी हैं। आइए जानें म्यूकोसाइटिस क्या है?
Also read: उम्र बढ़ने के साथ-साथ बढ़ रही हैं बेवजह की चिंताएं, कहीं ये कारण तो नहीं: Ageing and Stress
इंस्टाग्राम पर बांटा दर्द
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए हिना खान ने ये बताया कि कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट के कारण उन्हें म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है। हिना अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘कीमोथेरेपी का एक साइड इफेक्ट म्यूकोसाइटिस है। मैं इलाज के लिए डॉक्टर्स की एडवाइज को फॉलो कर रही हूं। अगर आपमें से किसी को इसके बारे मे पता है या कोई यूजफुल रेमिडी जानते हैं, तो प्लीज मुझे सजेस्ट करें। बहुत मुश्किल हो जाता है, जब आप खाना तक नहीं खा पाते। इससे मुझे काफी मदद मिलेगी।’
शेयर की मुस्कुराती सेल्फी
अपने दर्द के बीच हिना खान ने मुस्कुराती हुई अपनी सेल्फी शेयर की है। हिना ने सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हर चीज दुख देती है, लेकिन मुस्कुराना नहीं है…है ना’ इतनी सारी तकलीफों और दर्द में ठीक से खाना भी नहीं खाया जा सकता। ये सब नेगेटिव होने की वजह से नहीं है। मैं मुस्कुराना और खुद को मोटिवेट करना जानती हूं। ये सब खत्म हो जाएगा और हम इससे उबर जाएंगे। एक वक्त में एक मुस्कान। दुआ करें।
म्यूकोसाइटिस क्या होता है?
म्यूकोसाइटिस एक ऐसी समस्या है, जिसमें मुंह और पूरे गैस्ट्रोइंटस्टाइल मार्ग में सूजन आ जाती है। आमतौर पर रेडिएशन या कीमोथेरेपी जैसे कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से म्यूकोसाइटिस का खतरा काफी बढ़ जाता है। डॉक्टर की मानें, तो कीमोथेरेपी लेने वाले 35-40% लोगों में म्यूकोसाइटिस का खतरा होता है। इस कंडीशन में मरीज का खाना-पीना काफी मुश्किल हो जाता है।
म्यूकोसाइटिस के लक्षण क्या हैं?
म्यूकोसाइटिस की वजह से सबसे ज्यादा मुंह में समस्या होती है। इस बीमारी में कई तरह की समस्या होती है। जैसे-
- मुंह का अक्सर सूखा रहना, मसूड़े में सूजन और लालिमा रहना
- जीभ पर सफेद धब्बे और मुंह में घाव हो सकते हैं
- खाने के दौरान दर्द या जलन रहना
- निगलने या बात करने में परेशानी रहना
- दस्त-कब्ज और मलाशय के आसपास अल्सर की समस्या
- पेट में ऐंठन और सूजन की दिक्कत रहना
किन लोगों को होता है म्यूकोसाइटिस?

कैंसर के ट्रीटमेंट के अलावा म्यूकोसाइटिस अन्य कई कारणों से भी हो सकता है। म्यूकोसाइटिस बहुत ज्यादा खतरनाक नहीं होता, लेकिन बैक्टीरिया, वायरल या फंगल संक्रमण के कारण कई बार इसका जोखिम ज्यादा बढ़ जाता है।
- किडनी या डायबिटीज जैसी क्रोनिक बीमारी की वजह से
- ओरल हाइजीन सही ना होने पर
- तम्बाकू चबाना-धूम्रपान करना या शराब पीना इसका कारण हो सकता है
