Hina Khan Breast Cancer Stage 3: टीवी की फेमस हिना खान 3rd स्टेज कैंसर इसका सामना कर रही हैं। एक्ट्रेस ने जल्द ही अपनी कीमोथेरेपी स्टार्ट करवाई। उनका ट्रीटमेंट अभी चल रहा है, जिससे पहले हिना खान ने खुद अपना बाल मुंडवाया। हिना खान का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है। फैंस और जानने वाले उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और अपने फैन्स से जुड़ने के लिए हिना खान सोशल मीडिया पर लगातार अपनी अपडेट शेयर कर रही हैं। साथ ही यह एक्ट्रेस इस कठिन समय में भी अपना वर्कआउट नहीं छोड़ रही है। उन्होंने जिम जाते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें बारिश के बीच वह अंब्रेला लेकर घर से जिम जा रही हैं। इतने भयंकर दर्द के बीच भी एक्ट्रेस अपने काम पर लगातार जा रही हैं।
Also Read- UTI के लक्षण, कारण और उपचार के बारे में जानें: Urinary Tract Infection Information
हिना खान की पोस्ट पर फैंस दिल खोलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हिना खान ने पोस्ट किया है कि वर्कआउट सेशन में उनके पैर अक्सर सुन्न हो जाते हैं। वह अपना बैलेंस खो देती हैं और गिर जाती हैं, जिससे उन्हें तेज दर्द होता है। एक्ट्रेस ने नोट में लिखा है “कि आपका क्या बहाना है? किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी हेल्थी लाइफस्टाइल के लिए जरूरी है। लेकिन जब कोई बीमारी से जूझ रहा हो तो यह और भी जरूरी हो जाता है। डेली एक्सरसाइज करने से न केवल आपको फिजिकल तौर से मजबूती महसूस होगी बल्कि यह हमारे मेंटल हेल्थ को भी हेल्दी रखेगा। हेल्दी माइंड रखना बेहद जरूरी है।”
पोस्ट के जरिए हिना खान हम सबको फिजिकल एक्टिविटीज करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। हेल्दी लाइफ़स्टाइल के लिए फिजिकल तौर पर एक्टिव होना बहुत जरूरी है। यह हमारे मेंटल हेल्थ के लिए भी आवश्यक है।
हिना खान अपने जिम की वीडियो पोस्ट करती रहती है, जिसमें वह कीमोथेरैपी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘थैंक यू अल्लाह मुझे इतनी ताकत देने के लिए”। हिना खान का मानना है कि कैंसर के खिलाफ इस लड़ाई में उनके पास सिर्फ अपनी हिम्मत और विल पावर ही है। “मैं अपनी जर्नी को यादगार बनाना चाहती हूं”। वह हीलिंग पाने के लिए अल्लाह से प्रार्थना करते रहते हैं। वह कहती हैं कि उन सभी लोगों के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है, जो इस तरह की लड़ाइयां लड़ रहे हैं। अपने शॉर्ट हेयर लुक को वह काफी फ्लांट करती हुई नजर आ रही हैं।
हिना खान कहती हैं कि जब भी वह अपना कंट्रोल खो देती हैं तो अपना पूरा ध्यान वापस लौटने पर लगाती हैं। वह कहती हैं कि मेरा डाउनफॉल मुझे डिफाइन नहीं कर सकता। मैं हर बार गिर कर उठूंगी और इससे ही डिफाइन की जाऊंगी। जब भी उन्हें महसूस होता है कि वह उठकर अपने आप कोई काम नहीं कर सकती तो वह थोड़ा और जोर लगाती हैं। उनका कहना है कि मेरे पास अपने जज्बे, व्ल पावर और ताकत के सिवाय और है ही क्या। हिना खान मानती हैं कि अगर आप लाइफ में गिर कर डिमोटिवेट हो रहे हैं तो आप क्यों नहीं उठ सकते। ऐसा कुछ भी नहीं है जिसका बहाना देखकर आप अपनी जिंदगी में जो करना चाहते हैं वह नहीं कर सकते।
