Best Eye Makeup Guide: चेहरे का मेकअप करते समय आई मेकअप भी इसका एक अहम हिस्सा माना जाता है, जो हमारी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है। लेकिन आई मेकअप को करना थोड़ा ट्रिकी होता है । अगर आपकी आंखों का मेकअप अच्छे तरीके से नहीं हो तो यह आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है। आंखों के मेकअप का मतलब केवल आई लाइनर और काजल लगाना नहीं होता है। हालांकि आई मेकअप लुक को पाने के लिए आपको प्रोफेशनल होने की ज़रूरत नहीं है। बल्कि शानदार और परफेक्ट आंखों के मेकअप के लिए स्टेप बाय स्टेप आई मेकअप को फॉलो करने की जरूरत होती है। इसके बादआपको किसी भी पार्टी में जाने के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Also read: जानें मॉइस्चराइजर लगाने का सही तरीका, ये रही स्टेप बाई स्टेप गाइड: Right way to Apply Moisturizer
स्टेप 1- आई बेस रेडी करें

ज्यादातर महिलाएं डायरेक्ट आईशैडो को आंखों के ऊपर अप्लाई कर लेती हैं, जिससे उनका मेकअप फिनिश लुक नहीं देता। तो परफेक्ट आई मेकअप लुक के लिए आपको सबसे पहले चेहरे को साफ करके मॉइश्चराइज कर लेना है। इसके बाद आंखों के एरिया पर प्राइमर और फाउंडेशन लगाकर एक बढ़िया बेस रेडी कर लें। ऐसा करने से वहां की त्वचा क्रीज फ्री और स्मूथ बन जाएगी, जिससे आप आंखों पर बड़ी आसानी से मेकअप अप्लाई कर सकेंगे। आंखों के ऊपर फाउंडेशन और प्राइमर को लगाने के लिए ब्रश की बजाय उंगलियों का इस्तेमाल करें। चिकना बेस पाने के लिए टिंटेड परफेक्शन फेस प्राइमर का इस्तेमाल करें, जो काफी लाइट होता है और मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने में मदद करता है। यह नेचुरल स्किन टोन को निखारता है और स्पॉटलेस फिनिश लुक देता है।
स्टेप 2- आइब्रो को हाइलाइट करें
आपकी भौहें आपके पूरे मेकअप लुक को बदल सकती हैं। आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपनी आईब्रो को शेप दें। जिसके लिए ब्रो पेंसिल या पाउडर का इस्तेमाल करें। आपको ज्यादा नेचुरल लुक चाहिए तो आप नेचुरल हेयर कलर से मैच करता हुआ शेड चुन सकती हैं। लिट ब्रो डिजाइनर पेंसिल का इस्तेमाल करने से भी आपको काफी फायदा मिलेगा। यह लंबे समय तक काम करती हैं और आप इसकी मदद से आप आसानी से अपनी भौहों को डिफाइन कर सकती हैं।
स्टेप 3- आईशैडो लगाएं

आईशैडो लगाने से पहले आंखों के आउटर कॉर्नर पर टेप लगा लें, जिससे आपको पर्फेक्ट आईशैडो लुक मिल सकता है। इससे मेकअप की फिनीशिंग बढ़ जाती है। आईशैडो अप्लाई करने के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करने से बचें बल्कि इसकी जगह अच्छे आई ब्रश का उपयोग करके आप प्रोफेशनल और क्लासी लुक पा सकते हैं। आईशैडो लगाने के लिए ज्यादातर महिलाएं डार्क आईशैडो का चुनाव करती हैं। लेकिन अगर आपको क्लासी और ग्लोई लुक चाहिए तो आपको लाइट और सिंपल आईशैडो को चुनना चाहिए। इसके साथ ही आईशैडो के कलर कांबिनेशन का खास ध्यान रखें।
स्टेप 4- आईलाइनर, काजल और मस्कारा
आंखों पर आईशैडो लगाने के बाद आई लाइनर और काजल के साथ ही मस्कारा को सही तरीके से अप्लाई करें। अगर आपको नो मेकअप लुक या नेचुरल मेकअप लुक चाहिए तो इसके लिए आप आई लाइनर और काजल के स्टेप को स्कीप कर सकती हैं।इसकी जगह आप कलरफुल आईलाइनर का यूज कर सकती हैं। इसके अलावा मस्कारा लगाने से पहले आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करके अपनी पलकों को धीरे-धीरे कर्ल करें। ऐसा मस्कारा चुनें जो आपकी मनचाहे लुक के लिए सही हो।
