How to Create a Halo Eye Makeup Look: हेलो आई मेकअप ने सोशल मीडिया पर कुछ समय से तहलका मचा रखा है। मेकअप के शौकीन लोगों को यह लुक काफी पसंद आ रहा है। फेस्टिवल टाइम हो या वेडिंग सीजन इस आई मेकअप लुक को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। क्योंकि आंखो को ज्यादा आकर्षक बनाने के साथ ही यह 5-10 मिनट में बहुत आसाली से रीक्रिएट हो जाता है। यह सिंपल टेक्निक वाला आई मेकअप दुल्हनों के लिए एकदम परफेक्ट है। यह लुक सभी की नजरों को आपकी तरफ आकर्षित कर सकता है। हेलो आई मेकअप नीरस और लाइट कलर के आउटफिट्स को भी अट्रैक्टिव और शाइनी बना सकता है। इस ग्लैमरस लुक के लिए आईलिड्स और लोअर लैश लाइन पर वाइब्रेंट आईशैडो के शेड्स का इस्तेमाल किया जाता है, और कुछ क्रिएटिविटी को दिखाते हुए हेलो इंप्रेशन बनाते हैं, जिससे छोटी आंखें भी उभर कर सामने आती हैं और चौड़ी दिखाई देती हैं। आइए जानते हैं हेलो आई मेकअप को स्टेप बाय स्टेप कैसे करें।
हेलो स्मोकी आई मेकअप लुक क्रिएट करने के लिए आपको आईशैडो पैलेट, आईशैडो ब्रश, आईब्रो पेंसिल, नकली पलकें या काजल, जेल आईलाइनर की आपको जरूरत पड़ेगी। इस लुक को क्रिएट करने के लिए आपको अपनी ऊपरी और निचली पलकों के बीच में एक डार्क शेड का आईशैडो लगाना होगा। हेलो इफ़ेक्ट पाने के लिए इस शेड को हर तरफ़ एक कंट्रास्टिंग रंग से घेरें।
स्टेप -1

किसी भी मेकअप से पहले क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करने से बहुत फ़र्क पड़ता है। अपने चेहरे और पलकों पर प्राइमर लगाएं ताकि आपका मेकअप पूरे दिन टिका रहे। अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं, तो उस जगह पर थोड़ा कंसीलर अप्लाई करें और फिर कॉम्पैक्ट पाउडर की मदद से उसे ठीक करें।
स्टेप- 2
लॉन्ग हेयर वाले सॉफ्ट ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल करके, क्रीज़ एरिया में अपना आईशैडो लगाएं। ब्रश को अपनी आंख के आउटर कॉर्नर से लेकर अंदर कोने तक ले जाएं। एक समान स्मोकी इफ़ेक्ट के लिए रंग को ब्लेंड करें।
स्टेप -3
एक छोटे ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल करके, अपनी आंख के बाहरी कोने पर डीप कलर का आईशैडो लगाएं। आई शैडो प्रोडक्ट को अच्छा और कम मात्रा में अप्लाई करें, ताकि यह आपकी आंख की क्रीज के नीचे रहे। इसके बाद, रंग को मिलाने और हार्ड लाइंस से छुटकारा पाने के लिए एक साफ ब्रश से आईशैडो पर लगाएं।
स्टेप-4

अपने लुक को और ज्यादा डाइमेंशन देने के लिए इंटरनल कॉर्नर्स में थोड़ी डीपनेस ऐड करें। इसके लिए एक पेंसिल ब्रश लें और अपनी आंखों के अंदरूनी कोनों में एक ही रंग का आईशैडो अप्लाई करें। सॉफ्ट हाइलाइट के लिए, अपनी ब्रो बोन पर फ्लफी ब्रश की मदद से हल्का मैट आईशैडो लगाएं। यह तरीका हार्ड लाइन को ब्लेंड करने में मदद करेगा।
स्टेप-5
ये सबसे ज्यादा ध्यान देने वाला स्टेप है। परफेक्ट हेलो आई मेकअप बनाने के लिए ब्राइट ग्लिटर आईशैडो लें और इसे आई लिड के एकदम बीचो-बीच लगाएं। शिमरी कलर लगाने के लिए एक छोटे आईशैडो ब्रश का यूज करें ताकि यह आईशैडो के दो डीप पार्ट्स के बीच में रहे। शिमरी आई शैडो आपकी आंखों को बेहतरीन शाइनी लुक देगा। इसे आँखों के दोनों कोनों के साथ अच्छे से मिक्स करें।
स्टेप -6
अपनी अपर और लोअर लैशेज पर जेल आईलाइनर लगाने के लिए एक छोटे ब्रश का इस्तेमाल करें। इंटेस लुक के लिए नकली आई लैशेज का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही अपनी आइब्रो को सजाना न भूलें।
