Halo Eye Makeup: हेलो आई मेकअप! क्या आपने सुना है इसके बारे में। दरअसल, हेलो आई मेकअप इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। देखते ही देखते ये आई मेकअप न्यू ट्रेंड बन गया है। ऐसे में इस फेस्टिवल सीजन में आप भी इसे ट्राई करके अपने नीरस लुक को शानदार और शाइनी बना सकती हैं। इस आई मेकअप में कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स के साथ फ्लैट बैकग्राउंड को हाइलाइट किया जाता है। चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप हेलो आई मेकअप कैसे करें।
Halo Eye Makeup: इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

हेलो आई मेकअप चुन रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। आप हेलो आई मेकअप के लिए हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार आईशैडो चुनें। अगर आपका कलर फेयर है तो आप पिंक और पेस्टल शेड चुनें। वहीं अगर आपका रंग गेहुआ है तो आप पीच और ब्रांच कलर लगाएं। डार्क स्किन टोन पर कॉपर और गोल्डन आईशैडो अच्छा लगेगा।
कंसीलर लगाने से शुरुआत

हेलो आई मेकअप के लिए आपको अपनी ऊपरी और निचली पलकों पर एक सा आईशैडो लगाना होगा। फिर इसके आसपास कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स लगाएं और आई लिड के सेंटर पार्ट पर हेलो इफेक्ट दें। सबसे पहले आप अपने फेस को अच्छे से वॉश करें। इसके बाद फेस को मॉइश्चराइज करें। फिर चेहरे और आंखों के नीचे प्राइमर लगाएं, इससे मेकअप खराब नहीं होगा। अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो आप कंसीलर जरूर लगाएं।
क्रीज पर दें ध्यान

अब आप एक न्यूड ब्लश से अपनी आंखों की क्रीज को कवर करें। आंखों के आउटर कॉर्नर से इनर कॉर्नर तक ब्लश लगाएं। इसे अच्छे से फैलाना जरूरी है।
आउटर कॉर्नर से शुरुआत
अब एक छोटा ब्लेंडिंग ब्रश लें और डार्क आईशैडो को आंखों के आउटर कॉर्नर पर लगाएं। इसकी एक गहरी लेयर लगाएं। अब एक साफ ब्रश लेकर इसे आंखों की अंदर की तरफ ब्लेंड करें। फिर आंखों के इनर कॉर्नर पर एक पेंसिल ब्रश की मदद से आईशैडो लगाएं। यहां आपको उतना ही डार्क आईशैडो लगाना है, जितना अपनी आंखों के आउट कॉर्नर पर लगाया था।
अब क्रिएट करें हेलो इंप्रेशन

अब सबसे महत्वपूर्ण स्टेप हेलो क्रिएट करने पर ध्यान दें। इसके लिए हाइलाइटर ग्लिटर आईशैडो लें। एक छोटा आईशैडो ब्रश लेकर इस ब्राइट ग्लिटर आईशैडो को आई लिड के सेंटर में लगाएं। ये ग्लिटर आईशैडो आपकी आंखों को शाइनी लुक देगा। अब इसे सेंटर में अच्छे लगाकर आंखों के दोनों कॉर्नर के साथ मिक्स करें।
फिर दें फाइनल टच

अंत में अपनी अपर और लोअर लैश लाइन को एक जैल आई लाइनर लगाकर सेट करें। हेलो आई मेकअप में पलकें काफी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आप या तो दो से तीन कोट मस्कारा यूज करें या फिर आर्टिफिशियल आई लैश लगाएं। साथ ही अपनी आईब्रो को शेप देना न भूलें। नेचुरल लुक के लिए डार्क ब्राउन आइब्रो पेंसिल यूज करें।
इन बातों का रखें ध्यान

हेलो आई मेकअप में कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे आंखों के अंदरूनी कोनों में बहुत ज्यादा गहरे रंगों का उपयोग न करें। अगर आपकी आंखें नजदीक हैं तो ज्यादा कंट्रास्ट आईशैडो यूज न करें। इससे आंखे और ज्यादा करीब नजर आएंगी। वहीं अगर आंखें बहुत छोटी हैं तो आप बहुत ज्यादा डार्क ग्लिटर आईशैडो को यूज न करें। अगर आप अपनी आंखों पर हेलो मेकअप कर रही है तो लिपस्टिक हमेशा लाइट कलर की लगाएं, नहीं तो मेकअप बहुत ज्यादा ही हैवी लगेगा।