छिड़ गई  जम्मू-कश्मीर पर  बहस

‘बिग बॉस 13’ के घर में पहले दिन ही दो बड़े सितारों में गरमागरम बहस हो गई है। मुद्दा वही है, जिस पर देश भर में बहस चल रही है….कश्मीर। इस शो में कश्मीर से एक्टर असिम रियाज़ पहुंचे हैं। पहले ही दिन कश्मीर के मुद्दे पर पारस छाबड़ा उनसे भिड़ गए हैं। बता दें कि घर में एंट्री होते ही असिम पंजाबी सिंगर शहनाज गिल के साथ एक रैप गाते हैं और कहते हैं कि पंजाब और जम्मू ने इसे मिलकर बनाया है। इसी पर पारस को गुस्सा आ जाता है। इसके बाद पारस कहते हैं, ‘यार तू जम्मू-पंजाब…ये सब क्या कहे जा रहा है।’ इस पर असिम जवाब देते हैं, ‘मैं सिर्फ ये कहा कि ये पंजाब की लड़की है और मैं जम्मू का  लड़का हूं। इसमें मैं स्टेट कहां ले आया बीच में।’

अमीषा के साथ कंटेस्टेंट ने किया फ्लर्ट

‘बिग बॉस 13’ के सदस्य सिद्धार्थ डे घर की मालकिन अमीषा पटेल से फ्लर्ट किया है। इस पर अमीषा पटेल घर की बाकी लड़कियों को चेतावनी दी कि इनसे बचकर रहना।  पहले दिन अमीषा सिद्धार्थ डे को स्विमिंग पूल में उतरने का टास्क दिया था। लेकिन पूल में रहकर ही सिद्धार्थ अमीषा पटेल से फ्लर्ट करने लगते हैं और उनका हाथ पकड़कर बातें करने लगते हैं। इसके बाद  अमीषा ने न केवल घर की बाकी लड़कियों को चेतावनी दी, ‘आप लोग बचकर रहना।’