बिग बॉस के घर में नए-नए रिश्ते बनते नजर आ रहे हैं मानों जैसे कपल शो चल रहा हो। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि माहिरा-पारस, हिमांशी-असीम के बाद अब घर में एक और जोड़ी बनाने की तैयारी की जा रही है।
अभी हाल ही में घर में नए सदस्य आए हैं जोकि घर में पहले से मौजूद कंटेस्टेंट्स के परिजन हैं। बिग बॉस के घर में हर कोई अपना गेम खेल रहा है, वहीं आरती सिंह का कनैक्शन बनकर आईं अभिनेत्री कश्मीरा शाह भी शो में काफी हाइलाइट हो रखी हैं। क्योंकि बीते शो में कश्मीरा आरती से सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा हुआ कुछ ऐसा पूछा जिसे सुनकर आरती हैरान रह गईं थीं।
दरअसल 29 जनवरी को टैलीकास्ट हुए शो में देखने को मिला की कश्मीरा आरती से अचानक से पूछती हैं कि क्या तुम सिद्धार्थ को पसंद करती हो? जवाब में आरती ने कहा- ‘नहीं।’ इस पर कश्मीरा कहती हैं- ‘वो बहुत अच्छा लड़का है।’ इस पर आरती कहती हैं- ‘हां, वो लड़का अच्छा है। इंसान अच्छा है लेकिन मेरा उसके साथ टेम्परामेंट मैच नहीं करता है।’
कश्मीरा कहती हैं- ‘बाहर तो इल्जाम लग रहा है। उसका जो भी यहां पर कनेक्शन है लेकिन मुझे लग रहा है इसे सच ही कर डाल। भाभी के तौर पर कहूं तो तुम्हारे लिए अगर पति चाहिए तो उसके जैसा ही। उसने हमेशा तुम्हें बचाया है ये एक पति की क्वालिटी होती है। उसने कभी शहनाज को नहीं बचाया। तुम दोनों को एक दूसरे से दोस्तों वाला प्यार भी है। तुम दोनों को नहीं पता कि प्यार है। उसका सपोर्ट उस तरह का है।’
कश्मीरा की बात सुनकर आरती मना करती हैं। इस पर कश्मीरा समझाते हुए कहती हैं कि ‘टेम्परामेंट बाद में मैच हो ही जाता है आरती।’ आरती कहती हैं- ‘मैं नहीं चाहती।’ जवाब में कश्मीरा कहती हैं- ‘हम तो घर के बड़े हैं। मैं तो इस बारे में बात करूंगी उससे।’
अब देखना यह होगा कि क्या सिद्धार्थ इन बातों पर कैसा रिएक्ट करेंगे।