बिग बॉस 13 को देखने में अभी दर्शकों को खूब मज़ा आ रहा है। आए दिन शो में नए तमाशे देखने को मिल रहे हैं जो कि दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहे हैं। अब ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स शो को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए शो में बहुत बड़ा टविस्ट लाने का सोचा है।
जी हां, सोशल मीडिया पर बिग बॉस की ओर से यह अनाउंसमेंट हुई है कि शो में 5 नए सदस्य घर में जुड़ने वाले हैं। और यह सदस्य और कोई नहीं बल्कि शो में पहले से मौजूद कंटेस्टेंट्स के परिजन/ रिश्तेदार/ दोस्त ही होंगे।
यह 5 लोग घर में 3-4 दिन तक रहेंगे और बाद में बाहर हो जाएंगे। मतलब बिल्कुल नए अंदाज में इस बार घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी।
हालांकि यह पांच लोग कौन होंगे इस बात का पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन जानकारी के मुताबिक इस वाइल्ड कार्ड एंट्री लिस्ट में हिमांशी खुराना, पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी भी शामिल हैं।
बिग बॉस के घर में असीम रियाज और हिमांशी खुराना की केमिस्ट्री सबको खूब पसंद आई थी। वीकेंड का वार में सलमान खान ने असीम रियाज को बताया कि हिमांशी खुराना का उनके बॉयफ्रेंड चाओ से ब्रेकअप भी हो गया है। शायद इसलिए अब शो में एक बार फिर हिमांशी और रियाज को मिलवाने की प्लानी की जा रही है।
बात करें पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी की तो वह पूरी तरह से पारस के ऊपर भड़की हुई हैं। क्योंकि पारस और माहिरा के बीच जो चल रहा है उसे वह पूरी तरह से जानना चाहती हैं और शो में आकर सब मामला क्लीयर करना चाहती हैं। सुनने में यह भी आ रहा है कि आकांक्षा शो में आकर पारस से ब्रेकअप करेंगी।
अब यह सब सुनने में इतना इंटरेस्टिंग है तो सोचिए शो को देखने में कितना मज़ा आएगा।
