‘बिग बॉस 13’ में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा ने अपनी जोड़ी बना कर खूब चर्चाएं बटोरी हैं। शो में दोनों अक्सर अपनी हरकतो कि वजह से सुर्खियों में रहते थे। दोनों को साथ देखकर सबका एक ही कहना था कि यह दोनों एर दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन इस बात पर कभी भी दोनों ने हामी नहीं भरी। शो में जब सलमान खान ने भी इनसे इनके रिलेशनशिप स्टेटस पूछा तो इन्होंने अपने आप को एक दूसरे का अच्छा दोस्त ही बताया।
अब जब ‘बिग बॉस 13’ खत्म हो चुका है तो दोनों ने बाहर आकर भी अपनी दोस्ती कायम बनाई हुई है। जी हां, सोशल मीडिया पर दोनों की वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिनमें दोनों मस्ती और अपनी लाइफ को एक साथ एंजॉय करते नजर आते हैं।
लेकिन चौंकाने वाली तस्वीरें तो तब सामने आई जब दोनों को दूल्हा और दूल्हन के रूप में देखा गया। दरअसल सोशल मीडिया पर पारस और माहिरा कि तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों को दूल्हा-दूल्हन के लुक में देखा जा सकता है।

यह तस्वीरें पारस छाबड़ा ने खुद भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिनमें पारस-माहिरा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

बता दें यह तस्वीरें उनके नेक्स्ट प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान की है। जानकारी के मुताबिक पारस-माहिरा एक गाने की शूटिंग के लिए इस लुक में रेडी हुए हैं।
खैर अब यह गाने के लिए दूल्हा-दूल्हन बने हो या रियल में, फैंस को तो इन दोनों को एक दूसरे के साथ देखने में दिलचस्पी है।
