चांदी बेहद ही पवित्र धातु मानी जाती है, हिंदू धर्म के पूजन कार्यक्रमों में इसे शामिल किया जाता है। ऐसी पौराणिक मान्यता है कि चांदी की उत्पत्ति भगवान शिव के नेत्र से हुई थी। वहीं ज्योतिष के अनुसार चांदी शुक्र और चंद्रमा से सम्बंधित धातु होती है, ऐसे में इसका सही ढंग से इस्तेमाल से किया जाए तो शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। आज हम आपको चांदी के कुछ ऐसे ही उपाय बता रहे हैं, जिसके जरिए सोया हुआ भाग्य भी जाग सकता है।
  • घर में चांदी के बर्तन अवश्य रखें, ऐसा करने से घर में सुख सौभाग्य की वृद्धी होती है। वहीं स्वास्थ्य की दृष्टी से भी ये काफी लाभकारी माना जाता है, मान्यता है कि चांदी के बर्तन में जलपान करने से सर्दी जुकाम की समस्या दूर होती है और शरीर विषाक्त मुक्त बनता है। 
  • जीवन में मान-सम्मान चाहते हैं, तो चांदी की कटोरी में केसर घोलकर माथे पर टीका लगाएं ये उपाय आप गुरुवार के दिन करें।
  • चांदी की एक डिब्बी लें, उसमें अर्क, छाक, खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़ खेजड़े की जड़, दुर्वा या दूब और कुशा की जड़ को बंद कर रख दें। इस डिब्बी की नियम से हर रोज पूजा करें। इससे नवग्रह शांत होंगे और जीवन में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।
  • सोमवार की रात्रि में जब चंद्रोदय हो जाए तो अपने सोने वाले पलंग के चारों कोनों में चांदी की कील ठोक दें। ऐसा करने से पैसों की समस्याएं दूर होंगी।
  • घर के उत्तर-पश्चिम के कोण में एक मिट्टी के बर्तन में एक लाल कपड़ें में कुछ सोने-चांदी के सिक्के बांध कर रखें और फिर उस बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें। इस उपाय से घर में सुख समृद्धी आती है।  

ये भी पढ़ें –

पाना चाहते हैं मान-सम्मान और प्रतिष्ठा, तो रविवार के दिन करें ये उपाय

शनिदोष से मुक्ति चाहते हैं, तो शनिवार को कर लें ये उपाय

पूजा के नारियल का खराब निकलना, देता है ये बड़ा संकेत

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।