घर में बांस का पेड़ होना फेंग शुई और वास्तु दोनों की ही दृष्टि से अच्छा माना जाता है और यही वजह है कि आजकल लोग अपने घरों में इसे जरूर सजाते हैं। बांस का पेड़ घर में पॉज़िटिव एनर्जी लाता है और स्वास्थ, समृद्धी, करियर सभी के लिए सकारात्मक प्रभाव छोड़ता है। घर या ऑफिस में यदि किसी तरह का दोष हो तो उसके निवारण में भी इन्हें उपयोगी समझा जाता है। लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि घर में कहां कहां रखे जाने चाहिए सौभाग्य बढ़ाने वाले ये बैम्बू प्लांट।
विश्वभर में है लोकप्रिय
जो लोग सुख, समृद्धी और सौभाग्य प्राप्ती के लिए फेंगशुई के उपाय अपनाते हैं वो भी, और जो नहीं वो भी, सभी इस प्लांट को घर में सजाने या किसी को गिफ्ट करने के लिए अच्छा मानते हैं। इसे हरा भरा रखने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती औऱ इसे पानी या मिट्टी कहीं भी लगाया जा सकता है।
क्यों है इतना खास
बांस का पेड़ खुद लकड़ी के रूप में प्रकृतिक तत्व का प्रतीक होता है जबकि उसके चारो तरफ बंधा लाल रिबन आग का प्रतीक होता है। जिस भी कमरे नें इसे रखा जाता है वहां संतुलन और सुरक्षा दोनों होते हैं।
कहां रखा जाना चाहिए बांस का पेड़
ऐसे तो होम डेकोर के लिए आप बैम्बू के पौधे को किसी भी ऐसी जगह रख सकते हैं जहां लाइट पर्याप्त मात्रा में आती हो, लेकिन इनसे सर्वाधिक लाभ पाने के लिए फेंगशुई के अनुसार दो जगह रखने से इससे सबसे ज्यादा फायदे मिलते हैं।
अगर बैम्बू प्लांट को पूर्व दिशा की और रखा जाए तो पूरे परिवार को अच्छी सेहत मिलती है। और अगर इसे दक्षिण पूर्व में रखा जाए तो क्योंकि ये दिशा धन और समृद्धि के लिए अच्छा है तो इस तरफ बैम्बू प्लांट रखने से परिवार में धन और यश की समृद्धी होती है। ,
