क्या आप भी त्वचा में निखार लाने के लिए फेशियल करवाती हैं ? क्या आपको ऐसा लगता है कि फेशियल स्किन को ग्लोइंग बना सकता है ? तो आइए आपको बताते हैं कि ज्यादा फेशियल करवाना किस तरह से हानिकारक हो सकता है और इसके साइड इफेक्ट्स क्या हैं –
प्रोडक्ट के इस्तेमाल से रिएक्शन
किसी पार्टी में जाना हो या फिर घर में कोई शादी हो महिलाएं फेशियल जरूर करवाती हैं। लेकिन फेशियल करवाते समय वो ये ध्यान नहीं दे पाती हैं कि उसमें कौन से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे किसी खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट के रिएक्शन से त्वचा में निखार आने की जगह त्वचा बेजान हो जाती है और ग्लो ख़त्म हो जाता है।
दाग धब्बे या दाने हो जाते हैं
कई बार देखा गया है कि फेशियल करवाने से चेहरे पर दाने हो जाते हैं जिसकी वजह से दाग धब्बे ज्यादा नज़र आने लगते हैं। दाने और निशान की वजह से चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है।
त्वचा की नमी खोना
फेशियल करवाने से त्वचा थोड़ी देर तक तो ग्लोइंग नज़र आती है लेकिन चेहरे की प्राकृतिक नमी कम होने लगती है। फेशियल के लिए प्रयोग की जाने वाली क्रीम में बहुत अधिक मात्रा में कैमिकल्स मिले होते हैं जिनसे त्वचा कुछ ही समय में रूखी और बेजान नज़र आने लगती है। आप पहली बार फेशियल करवा रहे हैं तो बहुत स्ट्रॉन्ग कैमिकल वाली क्रीम का प्रयोग ना करें।
हो सकती हैं झुर्रियां
कई लोगों को ये नहीं पता होता है कि उनकी स्किन किस टाइप की है और वह किसी भी क्रीम से फेशियल करवा लेते हैं। इस वजह से उन्हें चेहरे पर जलन होने लगती है। यदि आप कम उम्र में फेशियल करवाते हैं तो आपके चेहरे पर झुर्रियां भी पड़ सकती है।
