मधुर भंडारकर की कैलेन्डर गर्ल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली रूही सिंह फिल्म ‘फॉरएवर इश्क़’ में दर्शकों को एक ज़िंदादिल लड़की रिया का किरदार निभाते हुए दिखेंगी। यह एक रोमांटिक फिल्म है और इस फिल्म में रूही के साथ कृष्णा चतुर्वेदी स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म में लीसा रे और जावेद जाफरी भी अहम भूमिका में दिखेंगे।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान रूही ने अपनी फिल्म के बारे में मीडिया से बात की। वीडियो में देखिए उनसे हुई बातचीत के अंश-

आवाज एंव सामग्री संकलन- गरिमा अनुराग

वीडियो शूट- सुचिता माहेश्वरी

वीडियो एडिटिंग- अर्चना चतुर्वेदी