Bollywood Funny Character: सीरियलों और फिल्मों में कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ कर चले जाते हैं। फिल्म चाहे कितनी भी पुरानी क्यों ना हो जाए लेकिन इसके किरदार ऑडियंस के दिल दिमाग में हमेशा बने रहते हैं और समय-समय पर उन्हें याद भी किया जाता है। आज हम आपको बॉलीवुड के 10 सबसे ज्यादा बोलने वाले पॉपुलर कैरेक्टर के बारे में बताते हैं।
अंजलि

कभी खुशी कभी गम में काजोल का कैरेक्टर बिल्कुल नो फिल्टर वाला दिखाया गया था। वह एक मस्त मौला लड़की के किरदार में दिखाई दी थी। यह कैसा किरदार था जो अपने दिल दिमाग में आने वाली हर चीज बिना कुछ सोचे समझे किसी भी वक्त किसी के भी सामने बोल दिया करती थी।
बिट्टू शर्मा

अपनी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात में रणवीर सिंह को बिट्टू शर्मा का किरदार निभाते हुए देखा गया था। यह बॉलीवुड फिल्मों का सबसे एनर्जेटिक, एंटरटेनिंग और प्यारा किरदार रहा है। रणवीर का किरदार जिस तरह से अपने क्लाइंट से डील करता है वह शानदार तरीके से दिखाया गया है।
सीमा

फिल्म सरफरोश में सोनाली बेंद्रे को सीमा का किरदार निभाते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उनके जितने भी डायलॉग थे वह पूरी स्टोरी लाइन को एक अलग ही फ्रेशनेस देते थे। उन का सबसे पॉपुलर वर्ड डोंट माइंड सुपरहिट साबित हुआ था।
बसंती

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक शोले में हेमा मालिनी को बसंती का किरदार निभाते हुए देखा गया था। उनका यह कैरेक्टर इतनी ज्यादा बातें करता था कि यह भी भूल जाए करता था कि वह यहां किस काम के लिए आया है।
सेजल

जब हैरी मेट सेजल में अनुष्का शर्मा को सेजल का किरदार निभाते हुए देखा गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस आजाद और फन लविंग पर्सन के किरदार में नजर आई थी जिसे लगातार बोलना बहुत पसंद था।
मिली

फिल्म खूबसूरत में सोनम कपूर को मिली के किरदार में देखा गया था जो यह सिखाती है कि बोरिंग से जिंदगी में फल और मजा कैसे ऐड किया जा सकता है। ढेर सारी बातों के साथ मिली यह अच्छे से जानती है कि उसे अपनी जिंदगी बिना किसी टेंशन के कैसे जीना है।
मंजू

फिल्म खूबसूरत में रेखा को मंजू का किरदार निभाते हुए देखा गया था। जो अपनी न्यूली मैरिड सिस्टर के घर पर रहने के लिए आती है, जिसका व्यवहार बिल्कुल डिसिप्लिन वाला है और दूसरी तरफ मंजू को मौज मस्ती करना बहुत पसंद है।
गीत

फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर का निभाया गया गीत का किरदार दर्शकों का आज भी पसंदीदा है। इस फिल्म में अपने बबली नेचर से करीना कपूर ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी।
मंजू

फिल्म चालबाज में श्रीदेवी को मंजू का किरदार निभाते हुए देखा गया था। यह दो जुड़वा बहनों की कहानी थी जिनका नाम अंजू और मंजू था। इसमें से अंजू को सीधा और मंजू को किसी चैटरबॉक्स की तरह बोलने वाला बताया गया था।
अली

फिल्म धूम में उदय चोपड़ा को शानदार किरदार निभाते हुए देखा गया था। उनका किरदार हमेशा सपने देखने वाला और जल्दी-जल्दी बोलने वाला था। जिसे हमेशा भूख लगती रहती थी और लोगों का खासकर लड़कियों का अटेंशन बहुत पसंद आता था।
