ये हैं बॉलीवुड फिल्मों के 10 सबसे बड़बोले किरदार, दर्शकों के दिल पर छोड़ी गहरी छाप: Bollywood Funny Character
Bollywood Funny Character

Bollywood Funny Character: सीरियलों और फिल्मों में कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ कर चले जाते हैं। फिल्म चाहे कितनी भी पुरानी क्यों ना हो जाए लेकिन इसके किरदार ऑडियंस के दिल दिमाग में हमेशा बने रहते हैं और समय-समय पर उन्हें याद भी किया जाता है। आज हम आपको बॉलीवुड के 10 सबसे ज्यादा बोलने वाले पॉपुलर कैरेक्टर के बारे में बताते हैं।

अंजलि

Bollywood Funny Character
Anjali

कभी खुशी कभी गम में काजोल का कैरेक्टर बिल्कुल नो फिल्टर वाला दिखाया गया था। वह एक मस्त मौला लड़की के किरदार में दिखाई दी थी। यह कैसा किरदार था जो अपने दिल दिमाग में आने वाली हर चीज बिना कुछ सोचे समझे किसी भी वक्त किसी के भी सामने बोल दिया करती थी।

बिट्टू शर्मा

Bittu Sharma
Bittu Sharma

अपनी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात में रणवीर सिंह को बिट्टू शर्मा का किरदार निभाते हुए देखा गया था। यह बॉलीवुड फिल्मों का सबसे एनर्जेटिक, एंटरटेनिंग और प्यारा किरदार रहा है। रणवीर का किरदार जिस तरह से अपने क्लाइंट से डील करता है वह शानदार तरीके से दिखाया गया है।

सीमा

Seema

फिल्म सरफरोश में सोनाली बेंद्रे को सीमा का किरदार निभाते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उनके जितने भी डायलॉग थे वह पूरी स्टोरी लाइन को एक अलग ही फ्रेशनेस देते थे। उन का सबसे पॉपुलर वर्ड डोंट माइंड सुपरहिट साबित हुआ था।

बसंती

Basanti
Basanti

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक शोले में हेमा मालिनी को बसंती का किरदार निभाते हुए देखा गया था। उनका यह कैरेक्टर इतनी ज्यादा बातें करता था कि यह भी भूल जाए करता था कि वह यहां किस काम के लिए आया है।

सेजल

Sejal
Sejal

जब हैरी मेट सेजल में अनुष्का शर्मा को सेजल का किरदार निभाते हुए देखा गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस आजाद और फन लविंग पर्सन के किरदार में नजर आई थी जिसे लगातार बोलना बहुत पसंद था।

मिली

Mili

फिल्म खूबसूरत में सोनम कपूर को मिली के किरदार में देखा गया था जो यह सिखाती है कि बोरिंग से जिंदगी में फल और मजा कैसे ऐड किया जा सकता है। ढेर सारी बातों के साथ मिली यह अच्छे से जानती है कि उसे अपनी जिंदगी बिना किसी टेंशन के कैसे जीना है।

मंजू

Manju
Manju

फिल्म खूबसूरत में रेखा को मंजू का किरदार निभाते हुए देखा गया था। जो अपनी न्यूली मैरिड सिस्टर के घर पर रहने के लिए आती है, जिसका व्यवहार बिल्कुल डिसिप्लिन वाला है और दूसरी तरफ मंजू को मौज मस्ती करना बहुत पसंद है।

गीत

Geet
Geet

फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर का निभाया गया गीत का किरदार दर्शकों का आज भी पसंदीदा है। इस फिल्म में अपने बबली नेचर से करीना कपूर ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी।

मंजू

Bollywood Films

फिल्म चालबाज में श्रीदेवी को मंजू का किरदार निभाते हुए देखा गया था। यह दो जुड़वा बहनों की कहानी थी जिनका नाम अंजू और मंजू था। इसमें से अंजू को सीधा और मंजू को किसी चैटरबॉक्स की तरह बोलने वाला बताया गया था।

अली

ALi

फिल्म धूम में उदय चोपड़ा को शानदार किरदार निभाते हुए देखा गया था। उनका किरदार हमेशा सपने देखने वाला और जल्दी-जल्दी बोलने वाला था। जिसे हमेशा भूख लगती रहती थी और लोगों का खासकर लड़कियों का अटेंशन बहुत पसंद आता था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...