Vishal Pandey hospital bed with injured hand bandaged.
Vishal Pandey hospital bed with injured hand bandaged.

Summary: Vishal Pandey Accident: बिग बॉस फेम एक्टर मौत के मुंह से लौटे

बिग बॉस OTT 3 फेम विशाल पांडे शूटिंग के दौरान हुए गंभीर हादसे में बाल-बाल बचे। अस्पताल में दो सर्जरी के बाद उन्होंने फैंस और परिवार का शुक्रिया अदा किया।

Vishal Pandey Accident: Bigg Boss OTT 3 फेम और एक्टर विशाल पांडे हाल ही में एक बेहद खतरनाक हादसे से बाल-बाल बचे। शूटिंग के दौरान हुआ ये एक्सीडेंट उनकी जिंदगी के लिए खतरा बन सकता था। दरअसल, कांच का एक टुकड़ा उनकी नसों में गहराई तक घुस गया, जिससे उनकी जान भी जा सकती थी। इस हादसे के बाद विशाल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी दो बड़ी सर्जरी हुई।

विशाल ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए इस पूरे वाकये के बारे में जानकारी दी। तस्वीरों में वो दर्द में होने के बावजूद मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये छोटा सा झटका उन्हें नहीं रोकेगा, बल्कि और मजबूत बनाएगा।

विशाल पांडे ने बताया कि हादसे के वक्त कांच का टुकड़ा उनकी नसों को काटते हुए बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया था। डॉक्टरों के अनुसार, अगर यह टुकड़ा दिल तक जाने वाली धमनी को छू लेता, तो उनकी जान भी जा सकती थी या फिर शरीर का एक हिस्सा लकवाग्रस्त हो सकता था। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे डरावना पल बताया और कहा कि वो खुद को बहुत लकी और धन्य मानते हैं कि उन्हें नया जीवन मिला है।

18 सितंबर, गुरुवार को विशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दुर्घटनाएं आपको झकझोर कर रख देती हैं। शूटिंग के दौरान मैंने गलती से अपनी नसें कांच से काट लीं। ये कुछ ऐसा था जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी, खासकर तब जब मैं वो काम कर रहा था जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, एक्टिंग। दो ऑपरेशनों के बाद मैं यहां हूं, रुका हुआ हूं, सब कुछ रोकने के लिए मजबूर हूं।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं अपने सपनों के शरीर और करियर के पीछे भाग रहा था और ये हादसा मेरे लिए सबसे अंधेरे दिनों में से एक है। लेकिन मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं। जैसे सूरज हर दिन फिर से उगता है, वैसे ही मैं भी एक बार पूरी तरह ठीक होकर और मजबूती से वापसी करूंगा।”

विशाल ने इस मुश्किल घड़ी में अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का आभार जताया। उन्होंने लिखा कि इस हादसे से बचना उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। मुझे बचाने में सिर्फ दवाइयों और डॉक्टरों का नहीं, बल्कि आप सबकी दुआओं का भी हाथ है। आप सबकी प्रार्थनाओं और सपोर्ट ने मुझे ताकत दी है।

इससे पहले भी विशाल पांडे का नाम Bigg Boss OTT 3 के दौरान काफी सुर्खियों में रहा था। शो में उनका एक विवाद सामने आया था जब उनके को-कंटेस्टेंट अरमान मलिक ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा था। दरअसल, विशाल ने अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को लेकर कोई टिप्पणी की थी। हालांकि विशाल ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से लिया गया, लेकिन अरमान इतने गुस्से में थे कि उन्होंने बिना सोचे-समझे उन्हें थप्पड़ मार दिया।

इसके बाद शो के होस्ट ने अरमान को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया। हालांकि, इस सजा को लेकर दर्शकों के बीच मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला। कुछ ने इसे सही ठहराया, तो कुछ ने अरमान को शो से बाहर करने की मांग की।

इस साल की शुरुआत में विशाल पांडे ने अपने करियर में एक बड़ा कदम रखा था। उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया और अपनी इंटरनेशनल फिल्म “Far Away From Home” को रिप्रेजेंट किया। ये उनके लिए एक सपनों जैसा पल था, जिसने उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...