Summery- नीलम ने खोले फरहाना के राज
नीलम गिरी ने बिग बॉस 19 के विवादों पर चुप्पी तोड़ते हुए फरहाना पर उकसावे के गंभीर आरोप लगाए और अपनी भावनात्मक जर्नी को याद किया।
Bigg Boss 19 Neelam Giri Exposes Farhana Bhatt: बिग बॉस 19 इन दिनों फिर चर्चा में है, जिसकी मेजबानी सलमान खान कर रहे हैं। शो देखें या न देखें, लेकिन फरहाना भट्ट का नाम आपने जरूर सुना होगा, क्योंकि वह अपने गेमप्ले की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच घर से बाहर हो चुकी कंटेस्टेंट नीलम गिरी ने फरहाना भट्ट के खेल और उनके व्यवहार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नीलम का कहना है कि फरहाना का तरीका ऐसा है कि वह कंटेस्टेंट्स को इस हद तक उकसा देती हैं कि सामने वाला खुद पर काबू खो देता है।
फरहाना ने इतना उकसाया कि सीमा टूट गई
नीलम ने बातचीत की शुरुआत उस दर्दनाक घटना को याद करते हुए कहा कि जब एक टास्क के दौरान फरहाना ने उनका फैमिली लेटर फाड़ दिया था। नीलम के लिए यह चिट्ठी सिर्फ एक कागज नहीं, बल्कि भावनाओं का सबसे बड़ा सहारा थी। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत किसी भी इंसान को तोड़ सकती है, लेकिन फरहाना केवल यहीं नहीं रुकी। वो दूसरों को इतना उकसाती है कि सामने वाला गुस्से में खुद को भूल जाए। एक्ट्रेस ने फरहाना भट्ट के बारे बात करते हुए बताया, “वो लोगों को इतना प्रोवोक कर देती है कि अगला गलत बोल दे। मुझे भी उसी लेवल तक ले गई कि मुझे उसके मम्मी-पापा तक बोलना पड़ गया।”
मुझे पछतावा हुआ, मैं वैसी नहीं हूं
इंटरव्यू के दौरान नीलम भावुक भी नज़र आईं। उन्होंने कहा कि वह ऐसी इंसान नहीं हैं, जो किसी के परिवार पर बोलें, लेकिन बिग बॉस हाउस का तनाव और फरहाना की लगातार चुभती बातें उन्हें इस हद तक धकेल रही थीं। नीलम ने कहा कि मुझे पछतावा हुआ, मैं वैसी नहीं हूं… पर वो इस कदर परेशान करती है कि इंसान के पास कुछ बोलने के अलावा रास्ता नहीं बचता।” उनका कहना था कि फरहाना की यही आदत सिर्फ उनके साथ नहीं, बल्कि कई और कंटेस्टेंट के साथ भी रही है।
गौरव खन्ना के झगड़े पर क्या बोलीं नीलम ?
नीलम ने फरहाना भट्ट और गौरव के बीच हुए बड़े झगड़े का जिक्र करते हुए कहा कि वही पैटर्न वहां भी देखने को मिला। उन्होंने बताया कि जीके जैसे मजबूत व्यक्ति भी उसकी लगातार तानों और चुभती बातों से परेशान हो गए थे। नीलम ने साफ कहा, “वो बहुत स्ट्रॉन्ग है लेकिन बहुत इरिटेट हो गए हैं और ये सब वजह सिर्फ वही है… पूरा हाथ फरहाना का है।”
नीलम गिरी की बिग बॉस जर्नी और पॉपुलैरिटी
जो लोग नीलम गिरी को टीवी पर देखते आए हैं, वे जानते हैं कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया की फेमस पर्सनैलिटी हैं। उनकी रंगीन और खुशमिजाज़ छवि हमेशा फैंस को पसंद आई है। बिग बॉस 19 में उन्होंने अपनी बेबाकी, इमोशन और खुद के लिए खड़े होने की हिम्मत से खूब पहचान बनाई।
नीलम और तान्या मित्तल की दोस्ती शो की हाइलाइट रही थी। लेकिन आखिरी हफ्तों में, जब तान्या फरहाना के करीब जाने लगीं, तब दोनों के बीच दूरी और गलतफहमियां बढ़ गईं। यह वही समय था जब घर का माहौल सबसे ज्यादा तनावपूर्ण हो गया था। 9 नवंबर 2025 को एक शॉकिंग डबल एलिमिनेशन में नीलम गिरी घर से बाहर हो गईं और उनके साथ अभिषेक बजाज भी बाहर निकले।
