Bigg Boss 16 Contestant: बिग बॉस की सभी खूबसूरत कंटेस्टेंट अपने बैग में क्या रखती हैं ये जानने की इच्छा उनके फैन्स को होती ही है तो आईये जानते हैं कि आपकी पसंदीदा कंटेस्टेंट अपने बैग में क्या रखती हैं। तो शुरुआत करते हैं सुम्बुल तौकीर खान से जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सुम्बुल बिग बॉस की फेमस कंटेस्टेंट में से एक हैं। एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 19 साल है लेकिन छोटी उम्र में ही उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। बिग बॉस के घर में उनके कई पहलू निकल कर सामने आ रहे हैं। नटखट और चुलबुली से ये अदाकारा अपने बैग में क्या क्या सामान रखती है आज हम आपको ये मजेदार सी चीज बताने वाले हैं।
सुम्बुल तौकीर खान
सुम्बुल अपने बैग में हमेशा माउथवॉश साथ में रखती हैं। ये एक ऐसी चीज है जिसके बिना एक्ट्रेस घर से बाहर नहीं निकलती। उन्हें गाने सुनने का काफी शौक है इसलिए एक स्पीकर और ब्लूटूथ हमेशा उनके साथ रहता है। इसके अलावा वो फोन और स्पीकर का चार्जर रखना कभी भी नहीं भूलती। हेयर ब्रश वो हमेशा अपने साथ रखती है। और मेकअप रिमूवर भी उनके बैग में होता है।
एक्ट्रेस अपने चश्मे को हमेशा बैग में रखती हैं। इसके अलावा उन्हें राउंड शेप सनग्लासेस बहुत पसंद हैं जिसका पेयर वो हमेशा अपने साथ रखती हैं। शायर की बेटी होने के नाते कई बार एक्ट्रेस के दिमाग में कुछ ब्यूटीफुल थॉट आते हैं जिसे वो अपने साथ हर वक्त रहने वाली एक डायरी में लिखती है। वो पावर बैंक रखना कभी भी नहीं भूलती क्योंकि शूटिंग के लम्बे शेड्यूल में इसकी अक्सर जरूरत पड़ जाती है। एक्ट्रेस को छोटी छोटी चीजें खरीदने का बहुत शौक है इसलिए उनके बैग में अक्सर ऐसी चीजे मिल जाती हैं। जिनमें छोटे छोटे पाउच भी शामिल है जिनमें वो अपना माउथ फ्रेशनर रखा करती हैं और कुछ में उनकी लिपस्टिक और लिप बाम रखें होते हैं। अपना फेवरेट परफ्यूम और बॉडी स्प्लैश वो हमेशा अपने साथ रखती हैं। एक्ट्रेस के बैग में लेमन ग्रास ऑयल हमेशा मौजूद होता है ताकि वो काम के स्ट्रेस को दूर भगा सके। इसके अलावा छोटी छोटी जरूरी चीजें वो अपने बैग में कैरी करती हैं।
निमृत कौर अहलूवालिया
बिग बॉस की दूसरी फेमस कंटेस्टेंट और दर्शकों की छोटी सरदारनी निमृत कौर अहलूवालिया को अपने बैग में बहुत सारी चीजें रखने की आदत है। वो हर चीज को कंपार्टमेंट के हिसाब से बांट कर रखती हैं। सबसे पहले उनके बैग के एक पाउच में बॉडी शिमरिंग ऑयल, मेकअप रिमूवर और कॉटन, बॉडीशॉप की उनकी डेली क्रीम रहती है। दूसरे पाउच में वो आई रोलर मस्कारा, सन स्क्रीन, फेस मास्क, लिपस्टिक और लिप बाम रखती हैं।
उनके अगले पाउच में स्लीप मास्क, डियोड्रेंट और एक मैजिक मेमो बुक रखी होती है। इस बुक को वो खुद को मोटिवेट रखने के लिए अपने पास रखती हैं। इसके अलावा कंघी, कुल शेड्स, कफ सिरप, ईयर पॉड्स रहते हैं। अपने बैग के छोटे पॉकेट में वो सारी चाबियां, अपने हूप्स इयरिंग, कुछ हैंड बैंड्स रखती है। इसके अलावा उनके बैग में उनके दोस्त का दिया हुआ 100 रुपए का नोट हमेशा रखा रहता है जो उनके दोस्त की मां ने उन्हें दिया था।
टीना दत्ता
बिग बॉस की तीसरी सबसे चर्चित कंटेस्टेंट और टेलीविजन का मशहूर चेहरा टीना दत्ता बिग बॉस हाउस में जमकर धमाल मचा रही हैं। शालीन भनोट के साथ उनकी दोस्ती, प्यार और तकरार ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। अगर बात टीना के बैग की करें तो वो अपने साथ ज्यादा बड़ा बैग रखना पसंद नहीं करती हैं। उनके बैग में एक कार्ड होल्डर रखा होता है जिसमें उनके सारे जरूरी कार्ड्स और डॉक्यूमेंट होते हैं। इसके अलावा उनके बैग में हैंड क्रीम, लिपस्टिक, लिप्लाइनर और लिप बाम हमेशा रहता है। वो अपने बैग में एक पेंसिल और पैन रखना जरूर पसंद करती हैं। ट्रेवलिंग के दौरान वो जब भी कोई चीज पढ़ती हैं और उन्हें अच्छी लगती हैं तो उसे लिखने या मार्क करने के लिए वो इसका इस्तेमाल करती हैं। आंखों में लेंस का इस्तेमाल करने से काफी ड्राइनेस हो जाता है इसलिए वो अपनी आईड्रॉप जरूर रखती हैं। आई पॉड के अलावा उनके बैग में एक एक्स्ट्रा हेड फोन रखा होता है जो एमरजेंसी के समय काम आता है। बैग भारी ना हो इसलिए टीना मिनी परफ्यूम बॉटल्स रखना पसंद करती हैं।