Overview: दूरदर्शन की इस हॉरर सीरीज को देखकर अकेले वॉशरूम जाना भी हो जाएगा मुश्किल
Bhed Bharam Rahasyon Ka Mayajal Update: विपुल अमृतलाल शाह, जो नए और इनोवेटिव सिनेमाई अनुभव देने के लिए जाने जाते हैं, एक नए वेंचर के साथ वापस आ गए हैं। विपुल हॉरर शो लवर्स को लुभाने के लिए एक नया शो लेकर आए हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस, सनशाइन पिक्चर्स के माध्यम से और डीडी नेशनल के सहयोग से, वह दर्शकों के लिए 'भेद भरम: रहस्यों का मायाजाल' नामक एक सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज लेकर आ रहे हैं।
Bhed Bharam Rahasyon Ka Mayajal Update: विपुल अमृतलाल शाह, जो नए और इनोवेटिव सिनेमाई अनुभव देने के लिए जाने जाते हैं, एक नए वेंचर के साथ वापस आ गए हैं। विपुल हॉरर शो लवर्स को लुभाने के लिए एक नया शो लेकर आए हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस, सनशाइन पिक्चर्स के माध्यम से और डीडी नेशनल के सहयोग से, वह दर्शकों के लिए ‘भेद भरम: रहस्यों का मायाजाल’ नामक एक सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज लेकर आ रहे हैं।
इसका रिलीज हो चुका है, जो सीरीज की भयावह दुनिया की झलक पेश करता है। ये शो टेलीविजन पर रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानियों में से एक होने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। आइए देखें क्या होगा कहानी का नया मोड़…
सुलेखा की मौत का रहस्य
शो के लेटेस्ट प्रोमो में सुलेखा नाम की महिला की आत्मा लोगों को नजर आती है। प्रोमो की शुरुआत एक गाड़ी से होती है। शो का लीड एक्टर एक गाड़ी खरीदता है, जो एक सुलेखा दीवान नाम की महिला की होती है। तभी एक महिला उसे बताती है कि सुलेखा का एक्सीडेंट इसी गाड़ी में हुआ था।
मौत या कत्ल
वहीं, सुरेखा दीवान की ससुर पुलिस स्टेशन नें गुस्से में चिल्लाते हुए कहते हैं, “मेरी बहू सुलेखा का कत्ल हुआ है। कातिल कोई और नहीं बल्कि मेरा खुद का बेटा है।” वहीं, दूसरी तरफ सभी लोगों में ये बात फैल जाती है कि सुलेखा की गाड़ी में भूत है। एक मैकेनिक कहता है, “ये तो वहीं गाड़ी है, जिसमें मैंने रात को भूत देखा था।” तभी गाड़ी से एक आत्मा निकलकर कभी पार्टी में, तो कभी किसी घर में घुसती नजर आती है।
बाबा जी ने खोला राज
एक महिला एक बाबा के पास नजर आती हैं। बाबाजी कहते हैं, “आत्माएं हमारे आसपास ही रहती हैं, लेकिन वो हमें तभी नजर आती हैं, जब वो खुद चाहती हैं।” इसके बाद अगले सीन में सुरेखा की आत्मा फिर से अपनी गाड़ी में बैठी नजर आती है, लेकिन लीड हीरो उसे एक सामान्य महिला समझकर लिफ्ट दे देता है। तभी वो अचानक देखता है, वो महिला गाड़ी से गायब हो गई।
रहस्यों का होगा खुलासा

हीरो सुलेखा की कहानी जानने के लिए उसके ससुर तक पहुंच जाता है। सुलेखा का ससुर उसे बताता है, “हां सुलेखा दीवान मेरी बहू का नाम है। उसे गुजरे हुए एक साल भी नहीं बिता।” कहानी में कई किरदार हैं। वहीं, दिखाया जाता है कि अगर मरने वाले का अंतिम संस्कार और पूजा सही से ना हो, तो उसकी आत्मा भटकती रहती है। लीड एक्टर सभी को बताता है कि सुलेखा की आत्मा उसे दिखती है और वो उससे कुछ कहना चाहती है और वो सच की खोज में लग जाता है।
कहां देखें शो
इस शो को आप रोजाना डीडी नेशनल पर रात 9.30 पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इसे दोपहर 12 बजे भी देख सकते हैं।
