Commando Series: कमांडो नाम सुनते ही एक नाम ज़हन में गूंजता है वो है विद्युत जामवाल। हालांकि अदा भी कमांडो फिल्म में नजर आ चुकी हैं। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज में अदा शर्मा कमांडो के मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। विपुल अमृतलाल शाह ‘कमांडो’ सीरीज में अदा शर्मा को ओटीटी पर नए अवतार में ला रहे हैं। ‘द केरल स्टोरी ’ में दमदार भूमिका निभाने वाली अदा एक बार फिर पावरपैक परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों का दिल जीतने की तैयारियां कर चुकी हैं। सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें अदा शर्मा और प्रेम परीजा धमाकेदार परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं। प्रेम परीजा इस वेब सीरीज से एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं। ये वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
Commando Series: अदा शर्मा कमांडो फ्रैंचाइजी की कहानी ओटीटी पर दिखाएंगी
विपुल शाह ने कमांडो फ्रैंचाइजी की तीन फिल्में बनाई हैं। इनमें दो भाग में अदा शर्मा भी नजर आई हैं। लेकिन ओटीटी पर अदा शर्मा ‘कमांडो’ सीरीज में नजर आने वाली हैं। फिल्म की तरह ही सीरीज में भी अदा शर्मा को एक कमांडो को बचाने के साथ मिशन सफल बनाने में मदद करेंगी। कमांडो सीरीज में अदा शर्मा जबरदस्त स्टंट करती नजर आएंगी। सीरीज की कहानी कमांडो के इर्द गिर्द घूमती है। इसके ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि देश में वाइरस के जरिए एक भयावह आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में सोल्जर्स इस घटना को रोकने का प्रयास करते हैं। एक स्पाई को आतंकवादी पकड़ लेते हैं। उसे छुड़ाने की जिम्मेदारी एक कमांडो को दी जाती है और उस कमांडो को सपोर्ट करने आती हैं अदा शर्मा। सीरीज में अदा शर्मा और प्रेम परीजा जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज में अदा शर्मा और प्रेम परीजा ने स्टंट खुद ही ही किए हैं।
तिग्मांशु धूलिया भी हैं सीरीज का हिस्सा
इस सीरीज में कलाकारों की बात करें तो एक से बढ़कर एक कलाकार सीरीज का हिस्सा हैं। अदा शर्मा और प्रेम परीजा के साथ तिग्मांशु धूलिया, अमित स्याल,स्याल, श्रेया सिंह चौधरी, मुकेश छाबड़ा और इश्तियाख खान अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सीरीज 11 अगस्त को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।