Overview: ऑनलाइन क्राइम से सतर्क करने आ रहा है DD National का नया शो
Cyber Crime Ki Duniya Bach Ke Rehna Update: दुनिया जितनी ज्यादा डिजिटल और मॉर्डन हो रही है, उतना ही ज्यादा साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। आए दिन साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। कभी कोई साइबर ठगी का शिकार हो रहा है, तो कोई प्राइवेसी लीक होने की समस्या से जूझ रहा है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए डीडी नेशनल अपने दर्शकों के लिए एक खास शो लेकर आया है। इस शो का नाम है 'साइबर क्राइम की दुनिया, बच के रहना।'
Cyber Crime Ki Duniya: दुनिया जितनी ज्यादा डिजिटल और मॉर्डन हो रही है, उतना ही ज्यादा साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। आए दिन साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। कभी कोई साइबर ठगी का शिकार हो रहा है, तो कोई प्राइवेसी लीक होने की समस्या से जूझ रहा है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए डीडी नेशनल अपने दर्शकों के लिए एक खास शो लेकर आया है। इस शो का नाम है ‘साइबर क्राइम की दुनिया, बच के रहना।’
खुलेआम दिन दहाड़े हैवानियत
शो के प्रोमो में दिखाया गया है, दो यंग लड़कियां अपने फोन में देख रही होती हैं। तभी एक लड़की हैरान होते हुए कहती है, “ओह माय गॉड..ये क्या हो रहा है।” तभी उसके साथ खड़ी दूसरी लड़की कहती है, “तेरी शक्ल देखकर तो ऐसा लग रहा है, जैसे तूने भूत देख लिया हो।” इस पर वो कहती है, “भूत नहीं, इसे तूं देखेगी, तो तूं भी चौंक जाएगी।” तभी दोनों फोन में एक वीडियो देखने लगती हैं। वीडियो में कोई शख्स कहता है, “24 घंटे हैं मैडम जी आपके पास।”
साइबर क्राइम सॉल्व करेगा केस
वहीं, एक दूसरे सीन में 3 लोग नजर आते हैं, जिसमें एक लड़की फोन में कुछ देखते हुए कहती हैं हमें पुलिस कंप्लेंट करनी चाहिए। एक सीन में कई लोग साथ में बैठे नजर आ रहे हैं, जिसमें एक लड़की गुस्से से दांत पीसते हुए कहती हैं, “ओह माय गॉड दिन दहाड़े एक लड़की के साथ ऐसा हैवानियत हो रही है और उसे बचाने के लिए कोई भी नहीं है। ये क्या हो गया है हमारी सोसायटी को।” ऑनलाइन क्राइम के खिलाफ काम करने वाली टीम इस मामले पर विचार कर रही होती है और उस लड़की की जान बचाने की प्लानिंग करती है।
24 घंटों की मिली वॉर्निंग
ऑनलाइन क्राइम के खिलाफ काम करने वाली टीम के लीडर कहते हैं, “इस वीडियो में 24 घंटे की वॉर्निंग मिली है। मतलब हमें इसे जल्द से जल्द बचाना होगा। तभी साइबर सेल के हेड कहते हैं, “साइबर सेल में अब कोई भी दूसरा केस सॉल्व नहीं होगा। सारे काम रोक दो। जो कोई भी जहां कहीं भी है, उन सभी का बस एक ही काम होगा इस लड़की को ढूंढना। वो भी सही सलामत।”
कब और कहां देखें शो
डीडी नेशनल के शो ‘साइबर क्राइम की दुनिया, बच के रहना’ को आप हर रविवार की रात 9 बजे देख सकते हैं। इसके अलावा इसका टेलीकास्ट रविवार की सुबह 9 बजे भी किया जाता है। क्राइम की दुनिया से अलर्ट रहने के लिए आप भी इस शो को फ्री में डीडी नेशनल चैनल पर देख सकते हैं। ये आपके ज्ञान को बढ़ाएगा और आपको आने वाले खतरों के खिलाफ अलर्ट करेगा।
