shadow of Tiwari ji unlucky shirt wreaks havoc on the entire neighbourhood what will happen next bhabhi ji ghar par hain
shadow of Tiwari ji unlucky shirt wreaks havoc on the entire neighbourhood what will happen next bhabhi ji ghar par hain

Overview: तिवारी जी की मनहूस शर्ट का छाया कहर, पूरे मोहल्ले पर छाई मुसीबत

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Update: फेमस टीवी शो भाबीजी घर पर हैं! काफी लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इन दिनों एंड टीवी का ये शो काफी मजेदार मोड़ पर आ चुका है। टीवी पर ब्रॉडकास्ट ये शो अपने अलग अंदाज के साथ सभी का दिल जीत रहा है। शो की स्टारकास्ट में काफी बदलाव आ चुका है, लेकिन दर्शक इसे अभी भी उतना ही प्यार दे रहे हैं।

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode: फेमस टीवी शो भाबीजी घर पर हैं! काफी लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इन दिनों एंड टीवी का ये शो काफी मजेदार मोड़ पर आ चुका है। टीवी पर ब्रॉडकास्ट ये शो अपने अलग अंदाज के साथ सभी का दिल जीत रहा है। शो की स्टारकास्ट में काफी बदलाव आ चुका है, लेकिन दर्शक इसे अभी भी उतना ही प्यार दे रहे हैं।

हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है। प्रोमो में तिवारी जी की लकी शर्ट की कहानी ही चली आ रही है। अचानक से उनकी ये लकी शर्ट मनहूस बन चुकी है। जिसके भी पास ये शर्ट होती है, वो किसी बड़ी मुसीबत में पड़ जाता है। ऐसे में आइए जानें शो में अगला क्या ट्वीस्ट आने वाला है? जानिए भाबीजी घर पर हैं! का लेटेस्ट अपडेट…

Also read: हप्पू सिंह को मजाक पड़ा भारी, राजेश के दिल में हुआ छेद, बेनी समझ रहे हैं सबकुछ एक खेल: Happu Ki Ultan Paltan Update

पंडित जी ने बताया शर्ट को मनहूस

प्रोमो के क्लिप में पंडित जी कहते हैं, “यहां पर कोई ऐसी वस्तु या ऐसा कोई कपड़ा लाया गया है, जिसका यहां पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है।” तभी गोरी मेम तिवारी जी की शर्ट लेकर वहां आती हैं। उसे देखकर पंडित जी कहते हैं, “इस कमीज का रंग और प्रभाव दोनों ही बहुत नेगेटिव हैं। दूसरे की कमीज को अपने घर पर लाकर आपने अपनी किस्मत की कमीज फाड़ दी है। इस कमीज को तुंरत वापिस कर दीजिए।”

तभी गोरी मेम शर्ट को फेंकने के लिए खड़ी होती हैं, तभी उनकी कमर अकड़ जाती हैं और दूसरी तरफ चाचाजी के सिर पर पंखा गिर जाता है। 

विभूति पर लगा लड़की छेड़ने का आरोप

जैसे ही विभूति उस मनहूस शर्ट को लेकर बाजार से गुजर रहे होते हैं, वो पत्थर से टकराकर गुलबिया पर गिर जाते हैं। इसके बाद उसका पति विभूति पर लड़की छेड़ने का आरोप लगाते हैं। तभी हप्पू सिंह उन्हें पकड़ने के लिए उनके घर आ जाते हैं। हप्पू सिंह बताते हैं कि गुलबिया के पति ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पंडित रामफल ने दिया शर्ट का इलाज

इसी एपिसोड के एक दूसरे प्रोमो क्लिप में तिवारी जी की अम्मी कहती हैं, “ये बूशर्ट तुम्हारे लिए बहुत ही मनहूस है। इसको बिल्कुल भी वापिस नहीं लेना है, वरना तूं बर्बाद हो जाएगा।” विभूति तिवारी जी की शर्ट को उन्हें फिर से बेचने की कोशिश करते हैं, लेकिन तिवारी जी की अम्मा उन्हें ऐसा करने से रोक लेती हैं।

तभी शर्ट विभूति के हाथों में रह जाती है और पीछे से हप्पू सिंह उन्हें गिरफ्तार करने के लिए खड़े हो जाते हैं, लेकिन विभूति वहां से भाग जाते हैं। अब शो में इस शर्ट की वजह से क्या होने वाला है, ये तो देखने में काफी मजा आने वाला है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...