विभूति ने की दूसरी शादी! क्या अनीता भाभी छोड़ देंगी घर? अंगूरी भाभी रख रही हैं नए कपल पर नजर: Bhabi Ji Ghar Par Hai New Episode
Bhabi Ji Ghar Par Hai New Episode

Overview: विभूति ने की दूसरी शादी! क्या अनीता भाभी छोड़ देंगी घर?

Bhabi Ji Ghar Par Hai New Episode: भाबीजी घर पर हैं! टीवी सीरियर लंबे वक्त से दर्शकों को हंसा-हसांकर उनका मनोरंजन कर रहा है। शो में विभूति नारायण और तिवारी जी की नोकझोक के साथ आए दिन आने वाले नए ट्विस्ट दर्शकों को खूब हंसाते हैं। एंड टीवी के इस पॉपुलर शो में आए दिन एक गजब का ट्विस्ट आता है, लेकिन इस बार कुछ अलग होने वाला है।

Bhabi Ji Ghar Par Hai New Episode: भाबीजी घर पर हैं! टीवी सीरियर लंबे वक्त से दर्शकों को हंसा-हसांकर उनका मनोरंजन कर रहा है। शो में विभूति नारायण और तिवारी जी की नोकझोक के साथ आए दिन आने वाले नए ट्विस्ट दर्शकों को खूब हंसाते हैं। एंड टीवी के इस पॉपुलर शो में आए दिन एक गजब का ट्विस्ट आता है, लेकिन इस बार कुछ अलग होने वाला है।

हाल ही में नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें विभूति ने दूसरी शादी कर ली है। अब देखने वाली बात ये है कि अनीता भाभी का इस पर क्या रिएक्शन होने वाला है। आइए इस आर्टिकल में जानिए अगले एपिसोड के सारे अपडेट्स…

Also read: तिवारी जी की मनहूस शर्ट का छाया कहर, पूरे मोहल्ले पर छाई मुसीबत, क्या लकी शर्ट करेगी उनका काम तमाम?: Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode

विभूति ने की शादी

शो के लेटेस्ट एपिसोड के एक प्रोमो में विभूति शादी के कपड़ों में एक दूसरी लड़की के साथ अपने घर में बैठे नजर आ रहे हैं। विभूति अनीता को अपनी शादी के बारे में बताते हैं, लेकिन गोरी मेम को इस पर विश्वास नहीं होता। वो कहती हैं, “विभू मुझे चिकोटी काटो। मैं कोई सपना देख रही हूं। ये सच नहीं हो सकता।” जैसे ही विभूति जोर से अनीता को चिकोटी काटते हैं, वो कहती हैं, “मैं कोई सपना नहीं देख रही।”

घर छोड़कर जाएंगी अनीता भाभी

विभूति अनीता से कहते हैं, “वी जस्ट गॉट मैरिट, हैपिली मैरिड। मुझे पता है अब तुम हम दोनों को घर से बाहर निकाल दोगी, लेकिन मैं इस टिकाया के साथ अपनी पूरी जिंदगी कहीं भी टिका लूंगा।” इस पर भाभी जी कहती हैं, “तुम लोगों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। मैं ही इस घर को छोड़कर जा रही हूं।” इतना कहते ही अनीता सचमुच घर छोड़कर चली जाती हैं। 

अंगूरी भाभी देंगी पल-पल की खबर

अनीता अपना घर छोड़कर तिवारी जी और अंगूर भाभी के घर में रहने लगती है। वहां रहकर अनीता और अंगूरी भाभी मिलकर टिकाया और विभूति पर नजर रखने लगते हैं। तभी टिकाया और विभूति गार्डन में रोमांस करते नजर आते हैं। अंगूरी भाभी उन दोनों पर नजर रखती हैं और पल-पल की खबर अनीता को देती हैं। 

अनीता ने रखी विभूति पर नजर

वहीं, अनीता भाभी भी विभूति और उनकी दूसरी पत्नी पर नजर रखने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। विभूति अपनी दूसरी पत्नी के साथ बाजार में शॉपिंग कर रहे होते हैं, तभी अनीता उन पर नजर रखते हुए जमीन पर गिर जाती हैं। अनीता को ऐसा करते विभूति देख लेते हैं।

तभी अनीता विभूति को मदद के लिए बुलाते हैं, लेकिन उनकी दूसरी पत्नी भी गिरने का नाटक करके उन्हें अपने पास बुला लेती हैं। विभूति भी अनीता को जलाने के लिए उनके सामने से टिकाया को गोद में उठाकर वहां से निकल जाते हैं। 

अब शो में आगे क्या ट्विस्ट आने वाला है, ये देखने वाली बात होगी। आप भाभी जी घर पर हैं! शो से जुड़े सभी नए अपडेट्स के लिए हमें फॉलो कर सकते हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...