Shabir Ahluwalia News: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह हमेशा अपने अंदाज़ और हाज़िरजवाबी के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने टेलीविज़न के चर्चित एक्टर शब्बीर अहलुवालिया को एक अनोखा टैग दिया है – “टेलीविज़न का अजय देवगन”। यह दिलचस्प वाकया हाल ही में भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के LOL पॉडकास्ट के एक एपिसोड में हुआ, जहां शब्बीर और उनकी को-स्टार आशी सिंह मेहमान बनकर आए थे।
शब्बीर और आशी इस समय सोनी सब के रोमांटिक ड्रामा ‘उफ्फ़… ये लव है मुश्किल’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जहां वे युग और कैरी के किरदारों में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। पॉडकास्ट में दोनों ने शो की शूटिंग के दौरान के मजेदार अनुभव, पर्दे के पीछे की कहानियां और अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में खुलकर बातचीत की।
शब्बीर अहलुवालिया की इस अंदाज में की भारती सिंह ने तारीफ
खुले माहौल वाली बातचीत में भारती सिंह शब्बीर अहलुवालिया की इंटेंस ऑन-स्क्रीन एक्टिंग और ऑफ-स्क्रीन शांत स्वभाव की तारीफ किए बिना नहीं रह सकीं। अपने विशेष हास्य अंदाज में उन्होंने प्यार से शब्बीर को “टेलीविज़न का अजय देवगन” कहकर संबोधित किया। भारती ने शब्बीर के स्क्रीन पर दिखने वाले आकर्षक, लेकिन शांत व्यक्तित्व और ऑफ-स्क्रीन प्राइवेट नेचर की तुलना अजय देवगन के शानदार अभिनय, शक्तिशाली पर संयमित अदाकारी और एक प्यार करने वाले फैमिली मैन की भूमिका से की।
आशी सिंह का शब्बीर अहलुवालिया के साथ काम करने का अनुभव
होस्ट भारती सिंह ने शब्बीर के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए आशी सिंह से पूछा कि उन्हें एक सीनियर और अनुभवी एक्टर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा, क्योंकि शब्बीर लंबे समय से टेलीविज़न इंडस्ट्री में हैं। भारती ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि शब्बीर टेलीविज़न के अजय देवगन हैं क्योंकि वह ज्यादा नहीं मुस्कुराते, उनका व्यवहार गंभीर होता है और वह इंटेंस सीन्स बखूबी करते हैं। उन्होंने आशी से यह भी पूछा कि क्या उन्हें शब्बीर के साथ अपना पहला सीन करते वक्त डर लगा था। इस हल्के-फुल्के पल ने स्टूडियो में खूब हंसी का माहौल बना दिया, जिसमें आशी सिंह ने बताया कि शुरू में उन्हें इतने अनुभवी एक्टर के साथ काम करने में घबराहट हुई, लेकिन शब्बीर के सहयोगी और सरल स्वभाव की वजह से वह जल्दी ही सहज हो गईं।
‘उफ्फ़… ये लव है मुश्किल’ शो को आप सोमवार से शनिवार रात 8 बजे सोनी सब पर देख सते हैं।
