Overview: शब्बीर अहलूवालिया के नए शो पर पत्नी का रिएक्शन
Shabir Ahluwalia Wife Reaction on His New Show: कुमकुम भाग्य से फेमस हुए एक्टर शब्बीर अहलूवालिया इन दिनों अपने अपकमिंग शो को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका नया रोमांटिक कॉमेडी शो ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल' जल्दी ही सोनी सब पर ऑन एयर होने वाला है। एक लंबे वक्त के बाद शब्बीर अहलूवालिया टीवी की दुनिया में वापसी करने वाले हैं। हाल ही में शो का दिलचस्प टीजर सामने आया है।
Shabir Ahluwalia Wife Reaction on His New Show: कुमकुम भाग्य से फेमस हुए एक्टर शब्बीर अहलूवालिया इन दिनों अपने अपकमिंग शो को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका नया रोमांटिक कॉमेडी शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ जल्दी ही सोनी सब पर ऑन एयर होने वाला है। एक लंबे वक्त के बाद शब्बीर अहलूवालिया टीवी की दुनिया में वापसी करने वाले हैं। हाल ही में शो का दिलचस्प टीजर सामने आया है।
शब्बीर आहलूवालिया का नया शो
टेलीविजन के चहेते शब्बीर आहलूवालिया एक नए अवतार में छोटे पर्दे पर अपने मच अवेटेड कमबैक कर रहे हैं। उफ्फ… ये लव है मुश्किल में युग नामक एक तेज-तर्रार और इमोशनल रूप से जटिल वकील की भूमिका निभा रहे हैं। शब्बीर इस किरदार में एक अनूठा आकर्षण लेकर आए हैं। अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर, इस एक्टर ने इस भूमिका के लिए एक बड़ा बदलाव किया। इस रोल ने लिए उन्होंने तीन महीनों में 14 किलो वजन कम किया।
पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शन
टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी के साथ एक विशेष बातचीत में शब्बीर ने अपनी पत्नी कांची कौल की अपनी नई भूमिका के बारे में प्रतिक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया, “उन्हें प्रोमो बहुत पसंद आए। यह एक टेलीविजन शो का हिस्सा है, जिसमें जीवन को दर्शाया गया है। यह बहुत उदास करने वाला नहीं है। यह बहुत हल्का और मनोरंजक है और एक नया माहौल है। आपको ऐसा अक्सर देखने को नहीं मिलेगा।”
दो विचारधाराओं के बीच प्यार की कहानी
शो के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “यह दो लोगों के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत करता है। इस कहानी में दो विचारधाराओं के बीच की प्रेम कहानी है और जब वे मिलते हैं, तो चिंगारी उड़ती है और फिर अंत प्यार में बदल जाता है या नहीं ये तो आपको शो में ही देखने को मिलेगा।” शब्बीर ने बताया, “हर बार जब मैं कोई स्क्रिप्ट लेता हूं, तो मैं देखता हूं कि यह मेरी पिछली भूमिकाओं से कितनी अलग है और कितनी मनोरंजक है। किसी रोल पर विश्वास करने से पहले स्क्रिप्ट पर विश्वास करना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”
स्क्रिप्ट को लेकर कही ये बात
उन्होंने आगे बताया, “जब आप अपने रोल के बारे में सोचते हैं, तो आप लालची हो जाते हैं और सोचने लगते हैं, ‘मेरी भूमिका ऐसी है’, और स्क्रिप्ट को अनदेखा कर देते हैं। स्क्रिप्ट का मनोरंजक होना और आगे बढ़ने वाला होना जरूरी है। दर्शक आपको लंबे समय तक देखते हैं – वे न केवल एक व्यक्ति के रूप में आपसे प्यार करते हैं, बल्कि आप जो काम करते हैं उससे भी प्यार करते हैं। यह एक यात्रा है, एक प्रक्रिया है – स्क्रिप्ट पढ़ने से लेकर स्क्रीन पर आने तक – और मेरे लिए, यह फिल्म निर्माण का सबसे सुखद हिस्सा है।”
युग सिन्हा बनेंगे शब्बीर
सोनी सब के आगामी शो में युग सिन्हा की भूमिका निभाने जा रहे अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया टेलीविज़न पर अपनी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया, सालों तक ‘परफेक्ट हसबैंड’ या रोमांटिक हीरो के किरदार निभाने के बाद, उन्होंने जानबूझकर एक ऐसा किरदार चुना है जिसमें कई पहलू और अनूठापन हो। उनका यह नया रोल दर्शकों को कुछ नया और अलग देखने का मौका देगा।
