Zee Tv show Update: जीटीवी पर श्रृति झा और सब्बीर अहलुवालिया के साथ शुरू हुआ ‘कुमकुम भाग्य’ आज भी दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है। साल 2014 में इन दोनों कलाकारों की लव स्टोरी से इस शो की शुरूआत हुई। इस शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स इसे जेनरेशन लीप के साथ और नई कहानियों के साथ दर्शकों के सामने लाते रहे हैं। हालांकि इसके श्रृति झा और सब्बीर अहलुवालिया के बाद शो को उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल सकी। फिलहाल ‘कुमकुम भाग्य’ में आरवी और पूर्वी की कहानी में काफी ट्विस्ट और टर्न के बाद भी इसे टीआरपी में जगह बनाने में मुश्किलें हो रही हैं। शायद यही वजह है कि मेकर्स शो के लिए फिर एक बार बदलाव के बारे में सोच रहे हैं। आइए जानते हैं कि कुमकुम भाग्य में क्या बदलाव होने वाले हैं।
प्रोमो दे रहा है लीप का इशारा
हाल ही में कुमकुम भाग्य में बडे ही रोचक टिवस्ट टर्न देखने को मिले। पूर्वी को मारने और बचाने का खेल कई हफ्तों चलने के बाद उसकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला। वहीं आरवी के दिल में पूर्वी की जगह देखने के बाद खुशी उसके साथ नई शुरूआत करती है। लेकिन पूर्वी की जान अब भी खतरे से बाहर नहीं है। आने वाले एपिसोड्स दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होने वाले हैं। आपको बता दें कि शो के प्रोमों में दिखाया जा रहा है कि मोनिशा चाकू मारकर पूर्वी की जान लेने की कोशिश कर रही है। वहीं पूर्वी उससे कहती है कि उसकी बेटी जिंदा रहेगी और माता रानी की भक्त ही उसकी रक्षा करेगी। आरवी के भी कार एक्सीडेंट की झलक प्रोमो में देखने को मिल रही है। इसका मतलब तो यही है कि मेकर्स कुमकुम भाग्य से आरवी-पूर्वी का अध्याय खत्म कर नई कहानी लाने वाले हैं।
प्रणाली ठाकुर के साथ इन सितारों के शामिल होने की हो रही चर्चा
पिछले कुछ समय से ‘कुमकुम भाग्य’ शो के बंद होने या शो में लीप की खबरें चर्चा में हैं। हाल ही में शो के लीड अबरार काजी ने भी मीडिया में लीप से जुडी खबर पर मुहर लगाई थी। हालांकि उन्होंने कास्ट के बदलने के बारे में कुछ नहीं बताया था। लेकिन खबरों की माने तो अब शो में नए सितारों की एंट्री होने वाली है। प्रणाली राठौर शो में लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आएंगी। आपको बता दें कि लीड रोल के लिए पहले कुशल टंडन के बारे में बात हो रही थी। लेकिन अब अक्षय ब्रिंद्रा का नाम सामने आ रहा है। अक्षय लीड रोल में नजर आ सकते हैं।
वहीं शो में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस गुरदीप पुंज लम्बे समय बाद इस शो में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा शो में फाल्गुनी शर्मा, पीरामल भट्टाचार्य, विजय बदलानी जैसे कलाकार भी शामिल होने वाले हैं। शो में आरची सचदेवा निगेटिव किरदार में नजर आएंगी। अब देखते हैं कि टीवी क्वीन एकता कपूर नई कास्ट के साथ नई कहानी लाती हैं या इसी कहानी में लीप लेकर आने वाली है।

