इस बार इस शो में होगी जजेस के अलावा 30 सदस्यों की जूरी जिसमे साउंड इंजीनियर्स ,लिरिक्स राइटर ,म्यूजिशियन,और संगीत से जुड़े कलाकारों को शामिल किया गया है।साथ ही इस बार क्लासिकल ,बॉलीवुड सिंगिंग से ज्यादा प्लेबैक सिंगिंग पर जोर दिया गया है क्योकि सभी कंटेस्टेंट स्टेज पर तो गा लेते है लेकिन प्लेबैक सिंगिंग में उन्हें परेशानी आती है। इस शो को पिछले सीजन की तरह इस बार भी आदित्य नारायण होस्ट करेंगें ।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
प्रेस कॉंफ्रेंस में हुई बातचीत पर आधारित- 
 
 
शो के बारे में जब हमने तीनो जजेस से जानना चाहा तो उन्होंने बताया इस बार जो ये 100 सैकेंड का कॉंसेप्ट रखा गया है वो बेहद खतरनाक है ये किसी भी किस्मत बदल सकता है। 30 सदस्यों की जूरी का चयन बहुत सोच -समझकर किया गया है। ”जूरी के लिए साजिद ने कहा की जूरी वो होनी चाहिए जो संगीत को समझती हो।”
 
 
देखें क्या है ये है ये 100 सैकेंड का टेरर इस प्रोमों में –
 
 
 
YouTube video
 
 
 
 
शो के दौरान दिल्चप्स किस्सों के बारे में बात करने पर वाजिद ने कहा कि ”संगीतकार प्रीतम को और सिंगर मीका को शादी के प्रपोजल भी आये और मीका तो ऑल टाइम वांटेड बेचलर ही रहे। 

साजिद-वाजिद से जब कंटेस्टेन्ट के बारे में पूछा गया कि क्या इस बार किसी एक ही शहर से ज्यादा बच्चे लिए गए है या क्या किसी एक राज्य को ज्यादा प्राथमिकता दी गई है ?
तो “उन्होंने कहा कि सभी बच्चे भारत से लिए गए है।”
 
 
जब उनसे पूछा गया कि किस शहर में उन्हें सलेक्शन करने में सबसे ज्यादा मुश्किल आई ?
तो उनका जवाब था ”दिल्ली”। इस सवाल पर ” वाजिद ने कहा कि दिल्ली में अलग-अलग शहरों से बच्चे आये थे,जो बेहद टैलेंटेड थे। उनमे से सिर्फ चंद कन्टेस्टेंट को चुनना काफी मुश्किल रहा। ”
 
20 वें साल में इस शो का हिस्सा बनना कैसा लग रहा है ?
इस सवाल पर साजिद -वाजिद ने कहा कि “हम पहले भी सारेगामापा  का हिस्सा रह चुके है इसीलिए ये हमें हमारे घर जैसा ,हमारा अपना शो लगता है। क्योकि शूटिंग ख़त्म हो जाती है पर हमारे दिमाग में यही चलता रहता है। ”
वही प्रीतम ने कहा कि “ऐसे शो का हिस्सा बनना ही अपने आप में गर्व की बात है। जिस शो ने बॉलीवुड को इतने बेहतरीन सिंगर दिए हो। “
 
 सा रे गा मा पा का सरहदों को जोड़ने वाला प्रोमों-
 
 
 
YouTube video
 
 
 

टीवी से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें यहां-