ओटीटी प्‍लेटफॉर्म की 5 हाईऐस्‍ट पेड एक्‍ट्रेस में शामिल हैं ये एक्‍ट्रेसेस: OTT Highest Paid Actress
OTT Highest Paid Actress

OTT Highest Paid Actress: ओटीटी प्‍लेटफॉर्म से एक्‍टर और एक्‍ट्रेस के लिए वैराइटी ऑफ कंटेंट के जरिए खुद को एक्‍सप्‍लोर करने के ऑप्‍शंस बढ गए हैं। इस प्‍लेटफॉर्म से नए कलाकारों को अपनी पहचान बनाने में मदद मिली वहीं बॉलीवुड के सितारों ने भी इस प्‍लेटफॉर्म पर अपनी पकड बनाई। एक्‍ट्रेसेज को भी अलग और दमदार भूमिका निभाने के अवसर मिलने के साथ साथ अच्‍छी फीस मिली। इस प्‍लेटफॉर्म ने एक्‍ट्रेसेज को अपनी शर्तों पर काम करने के साथ साथ मेल एक्‍टर्स के जैसे ही फीस भी दिलाई। बॉलीवुड की अदाकारा माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, सुष्मिता सेन, राधिका आप्‍टे जैसी कई कलाकारों ने बेहतरीन सीरीज में काम कर अपनी एक्टिंग के करिअर को एक अलग शुरूआत दी। यही नहीं साउथ की भी सामंथा, तमन्‍ना भाटिया और प्रियामणि जैसी कलाकारों ने भी इस प्‍लेटफॉर्म पर अपने कदम जमाने के लिए दमदार वेबसीरीज में काम किया। इनमें से कुछ एक्‍ट्रेसेज वेब सीरीज के सीजन दर सीजन नजर आती रहती हैं। अक्‍सर ही के  इनके हुनर को तो आप स्‍क्रीन पर देख ही चुके हैं। आइए हम बताते हैं कि अपने नाम और काम के लिए इन एक्‍ट्रेसेज में से किसे सबसे ज्‍यादा फीस मिली। हम आपको ओटीटी की सबसे महंगी फीस वाली पांच एक्‍ट्रेसेज के बारे में  बताते हैं।

राधिका आप्‍टे

राधिका आप्‍टे उन एक्‍ट्रेसेज में से हैं जिन्‍होंने ओटीटी पर अपनी अलग जगह बनाई है। सेक्रेड गेम्‍स वेबसीरीज में उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद उनकी जमकर तारीफ हुई। शुरूआती दौर में उन्‍हें नेटफ्लिक्‍स पर कई सीरीज में देखा गया। हाल ही में उन्‍हें जी5 की ‘मिसेज अंडरकवर ’ में देखा गया था। आपको बता दें गोहुल, लस्‍ट स्‍टोरीज जैसे प्रोजेक्‍ट में काम करने वाली राधिका एक प्रोजेक्‍ट के लिए 4 करोड फीस लेती हैं।

सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन का फिल्‍मी करिअर कुछ ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहा। उनके हिस्‍से फिल्‍मों में कामयाबी नहीं आई लेकिन ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर ‘आर्या’ सीरीज में उनके दमदार अभिनय ने उन्‍हें ओटीटी की सफल एक्‍ट्रेस की लिस्‍ट में शामिल कर दिया। आर्या के दो सीजन आ चुके हैं जल्‍द ही इसका तीसरा सीजन भी आने वाला है। यही नहीं सुष्मिता की आने वाली फिल्‍म ‘ताली’ भी जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। सुष्मिता ओटीटी की हाईएस्‍ट पेड़ एक्‍ट्रेसेज में से हैं। खबरों के मुताबिक वे एक प्रोजेक्‍ट के लिए दो करोड फीस लेती हैं।

प्रियामणि

प्रियामणि अमेजन प्राइम की ‘फैमिली मैन’ सीरीज में मनोज बाजपेई में नजर आईं थीं। इस सफल सीरीज की फ्रैंचाइजी में उन्‍होंने मनोज की पत्‍नी का किरदार निभाया है। सीरीज के दो सीजन सक्‍सेसफुल रहे हैं। इस सीरीज का तीसरे सीजन पर भी काम चल रहा है। रिपोट् र्स के मुताबिक इस सीरीज के लिए प्रियामणि ने प्रति एपिसोड की 10 लाख फीस ली है।  

सामंथा रूथ प्रभु

सामंथा रूथ प्रभु फिल्‍मों की तरह भी ओटीटी पर अपने कदम जमा चुकी हैं। फैमिली मैन के दूसरे सीजन में उनकी दमदार अदाकारी ने उन्‍हें अलग ही पहचान दी। सामंथा सिटाडेल के हिंदी वर्जन के लिए भी काम कर रही हैं। इस सीरीज में वे वरूण धवन के साथ नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि सामंथा ओटीटी पर प्रति एपिसोड लगभग आठ लाख रूपए फीस बताई जाती है।

गौहर खान

गौहर खान जो अपने अदाओं और डांस के लिए मशहूर हैं उनकी ओटीटी पर अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। तांडव, सॉल्‍ट सिटी, बेस्‍ट सेलर और शिक्षामंडल जैसी सीरीज में उन्‍होंने बडी खूबसूरती के साथ अपने किरदार निभाए। मॉडल रह चुकी गौहर ओटीटी पर प्रति एपिसोड तीन लाख रूपए फीस लेती हैं।