BB 17 Karwa Chauth: बिग बॉस 17 में इन दिनों टीवी की चर्चित एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा को कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा रहा है। यह दोनों ही यहां पर अपने-अपने पति के साथ पहुंची हैं। ऐसे तो यहां आने के बाद उनके बीच में काफी लड़ाई झगड़ा हो रहा है लेकिन अब करवा चौथ आ चुका है और इस मौके पर यह दोनों ही घर के अंदर त्यौहार सेलिब्रेट करेंगे और व्रत रखेंगी।
बिग बॉस में करवा चौथ
सबसे खास बात यह है कि यह दोनों एक्ट्रेस का दूसरा करवा चौथ है। अंकिता लोखंडे ने पहला करवा चौथ सेलिब्रेशन बहुत ही खास अंदाज में किया था और उनकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। वही नील के साथ ऐश्वर्या को सिंपल और प्यारे तरीके से करवा चौथ सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था। अब इस बार यह किस अंदाज में यह त्यौहार मनाते हैं यह देखने वाली बात होगी।
क्या मजबूत होगी डोर
बिग बॉस के घर में यह दोनों कपल जब से आए हैं उनके बीच काफी दिक्कत है देखी जा रही है और यह रात दिन लड़ते झगड़ते रहते हैं। अब ऐसे में क्या करवा चौथ का व्रत उनके रिश्ते को मजबूती देगा और एक दूसरे के लिए प्रेम बढ़ाएगा यह आने वाला वक्त बताने वाला है। फैंस इन्हें लड़ता देखकर परेशान हो चुके हैं और हो सकता है कि जल्दी उनके प्यार भरे मोमेंट शो में दिखाया जाए।
पहले भी हुआ है व्रत
आपको बता दें कि इसके पहले भी बिग बॉस के घर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा चुका है। जैन 14 में रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ शो में आई थी और यहां पर दोनों ने करवा चौथ का व्रत पूरे ट्रेडीशन के साथ पूरा किया था। रुबीना ने शो के दौरान यह बताया था कि उनके और अभिनव के रिश्ते में काफी दूरियां आ गई थी इसलिए उन्होंने यहां पर आकर एक दूसरे को एक मौका देने के बारे में सोचा है। ये कपल काफी चर्चित रहा था और अक्सर सुर्खियों में बना रहता है और जल्दी माता-पिता बनने वाला है।
