GHKKPM Today Update: गुम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड में ईशान अपने दोस्त पर गुस्सा करता हुआ दिखाई देने वाला है। वह यह रहेगा कि सवि के लिए वह कोई घटिया आइडिया ना दे तो अच्छा रहेगा। इधर अक्का साहेब ईशान को लड़की देखने के बारे में कहेंगी। उधर सवि नौकरी के लिए मिलने जाएगी तो वहां पर उसकी मुलाकात रूपा मैम से होगी और वह उसे सारे रूल्स बताते हुए बंद साइन करने को कहेंगी। शर्ते सुनकर वह थोड़ा परेशान हो जाएगी लेकिन पैसों की खातिर बंद पर साइन कर देगी। हॉस्टल लेट पहुंचने पर गार्ड उसे अंदर नहीं जाने देगा और दूर्वा आकर यह सब कुछ इंसान को बताएगी।
लड़की देखेगा ईशान
इधर लेटेस्ट एपिसोड में ईशान प्रतीक को यह कहता नजर आएगा कि उसके सारे आइडिया फेल हो गए हैं, सवि पर सभी बात का कोई असर नहीं पड़ रहा है। तभी अक्का साहेब का फोन आएगा और वह ईशान से कहेंगे कि शनिवार को उसे लड़की को देखने के लिए जाना है और ना चाहते हुए भी वह इसके लिए हां कर देगा।
फंस जाएगी सवि
इधर पैसों के लिए सवि ने बोर्न टू साइन कर दिया है लेकिन वह वहां रूप से मिली है जो रईस तो है लेकिन काफी मिस्टीरियस है। वो सवि को रहेगी कि काम करने के लिए उसके घर आना पड़ेगा कब और कितने बजे आना है यह सब कुछ वह तय करेगी। उनके बारे में वह घर वालों को नहीं बता सकती और उसे साफ तौर पर यह कह दिया जाता है कि किसी को पता नहीं लगना चाहिए कि वह रूप के लिए क्या काम कर रही है। अगर किसी को पता लगता है तो उसे 10 लाख का फाइन देना पड़ेगा और 2 साल की जेल की सजा भी होगी। यह भी बताया जाता है कि वह अंदर फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकती।
बाजीराव करेगा ड्रॉप
सवि के सामने बंद रखा जाएगा और रूपा सारा काम उसे समझा देगी और कहेगी कि वह हफ्ते के 50000 ऑफर करेगी। हरिणी की मजबूरी को याद करते हुए सवि इस काम के लिए हां कर देगी और बॉन्ड साइन कर लेगी। वापस जाते समय उसे बाजीराव मिलेगा वह उसे घर तक ड्रॉप करेगा कि इस इलाके में रात में बिल्कुल ना आए।
ईशान होगा गुस्सा
बाजीराव सवि को हॉस्टल छोड़ देगा लेकिन गार्ड उसे अंदर नहीं जाने देगा। यहां से गुजरते हुए दूर्वा यह सब देख लेगी और जाकर ईशान को यह रहेगी कि वह अपनी स्टूडेंट पर ध्यान दें। वो बताएगी कि बाजीराव उसे छोड़ने के लिए आया था और वह काफी लेट लौटी है। ईशान गार्ड से फोन कर यह कंफर्म करेगा और फिर उसे गुस्सा आ जाएगा।
