रूपा के जाल में फंस जाएगी सवि, गुस्से में क्या कदम उठाएगा ईशान: GHKKPM Today Update
GHKKPM Today Update

GHKKPM Today Update: गुम है किसी के प्यार में आज के एपिसोड में ईशान अपने दोस्त पर गुस्सा करता हुआ दिखाई देने वाला है। वह यह रहेगा कि सवि के लिए वह कोई घटिया आइडिया ना दे तो अच्छा रहेगा। इधर अक्का साहेब ईशान को लड़की देखने के बारे में कहेंगी। उधर सवि नौकरी के लिए मिलने जाएगी तो वहां पर उसकी मुलाकात रूपा मैम से होगी और वह उसे सारे रूल्स बताते हुए बंद साइन करने को कहेंगी। शर्ते सुनकर वह थोड़ा परेशान हो जाएगी लेकिन पैसों की खातिर बंद पर साइन कर देगी। हॉस्टल लेट पहुंचने पर गार्ड उसे अंदर नहीं जाने देगा और दूर्वा आकर यह सब कुछ इंसान को बताएगी।

लड़की देखेगा ईशान

इधर लेटेस्ट एपिसोड में ईशान प्रतीक को यह कहता नजर आएगा कि उसके सारे आइडिया फेल हो गए हैं, सवि पर सभी बात का कोई असर नहीं पड़ रहा है। तभी अक्का साहेब का फोन आएगा और वह ईशान से कहेंगे कि शनिवार को उसे लड़की को देखने के लिए जाना है और ना चाहते हुए भी वह इसके लिए हां कर देगा।

यह भी देखे-रोमिल को पोर्न वीडियो देखते पकड़ेगी अनुपमा, पाखी की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री: Anupama Today Update

फंस जाएगी सवि

इधर पैसों के लिए सवि ने बोर्न टू साइन कर दिया है लेकिन वह वहां रूप से मिली है जो रईस तो है लेकिन काफी मिस्टीरियस है। वो सवि को रहेगी कि काम करने के लिए उसके घर आना पड़ेगा कब और कितने बजे आना है यह सब कुछ वह तय करेगी। उनके बारे में वह घर वालों को नहीं बता सकती और उसे साफ तौर पर यह कह दिया जाता है कि किसी को पता नहीं लगना चाहिए कि वह रूप के लिए क्या काम कर रही है। अगर किसी को पता लगता है तो उसे 10 लाख का फाइन देना पड़ेगा और 2 साल की जेल की सजा भी होगी। यह भी बताया जाता है कि वह अंदर फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकती।

बाजीराव करेगा ड्रॉप

सवि के सामने बंद रखा जाएगा और रूपा सारा काम उसे समझा देगी और कहेगी कि वह हफ्ते के 50000 ऑफर करेगी। हरिणी की मजबूरी को याद करते हुए सवि इस काम के लिए हां कर देगी और बॉन्ड साइन कर लेगी। वापस जाते समय उसे बाजीराव मिलेगा वह उसे घर तक ड्रॉप करेगा कि इस इलाके में रात में बिल्कुल ना आए।

ईशान होगा गुस्सा

बाजीराव सवि को हॉस्टल छोड़ देगा लेकिन गार्ड उसे अंदर नहीं जाने देगा। यहां से गुजरते हुए दूर्वा यह सब देख लेगी और जाकर ईशान को यह रहेगी कि वह अपनी स्टूडेंट पर ध्यान दें। वो बताएगी कि बाजीराव उसे छोड़ने के लिए आया था और वह काफी लेट लौटी है। ईशान गार्ड से फोन कर यह कंफर्म करेगा और फिर उसे गुस्सा आ जाएगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...