बिखर जाएगी अनुपमा की जिंदगी, समर की मौत के बाद ये शख्स होगा दूर: Anupama Episode Update
Anupama Episode Update

Anupama Today Update: अनुपमा टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो है और इसके हर एपिसोड में कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। अब मंगलवार को आने वाले एपिसोड में एक धमाका होने वाले है, जिसके बाद सभी शॉक हो जाएंगे। उधर बापूजी वनराज को दुखों में भी खुश रहने का मंत्र देंगे। वहीं अनुपमा, अनुज को कुछ ऐसा बताने वाली है जिसे जानकर दोनों हैरान हो जाएंगे।

बापूजी और वनराज की मॉर्निंग वॉक

आज के एपिसोड में बापूजी वनराज को मॉर्निंग वॉक पर पर ले जाएंगे। यहां पर वो उसे अपने लाफिंग क्लब के दोस्तों से मिलवाएंगे। इसके बाद बापूजी अपने दोस्तों के साथ जोर जोर से हसेंगे और वनराज को भी यही करने को कहेंगे। वनराज उन्हें कहेगा कि वो अंदर से दुखी है और उसे रोने का मन कर रहा है। तभी बापूजी कहेंगे कि दुखों में भी हंसना जरूरी है।

खुलेगी रोमिल की पोल

शो में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुपमा ये देखेगी कि रोमिल अपने लैपटॉप में पोर्न वीडियो देख रहा है। वो ये बात अनुज को बताएगी। फिर वो लोग डिसाइड करेंगे कि इस उम्र में ये सब बहुत नॉर्मल है और रोमिल से दोस्त बनकर बात करने की जरूरत है। उधर डिंपल दोस्तों के साथ कॉलेज के फेस्टिवल में जाएगी। वहां जाने के बाद उसे काफी अच्छा महसूस होगा।

मिलेंगे पाखी और तपेश

अगले एपिसोड में पाखी की मुलाकात तपेश से होने वाली है। वो ये कहेगी कि ये बहुत ही बकवास डांस करता है। तपेश को लगेगा कि पूरी दुनिया उसके डांस की दीवानी है ऐसे में ये कौन है जो उसके डांस को बुरा बोल रहा है। अब एक दूसरे को देखने के बाद ये करीब आएंगे और प्यार में पड़ जाएंगे।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...