Hop Shoots Vegetable: हॉप शूटस नाम की सब्जी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। गोबी की तरह दिखने वाली इस सब्जी की खासियत ये है कि ये आम सब्जियों की तरह बाज़ार में आसानी से उपलब्ध नहीं है और आप इसे पाने के लिए ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको सौ नहीं बल्कि हज़ारों खर्च करने पड़ेगे। जी हां इस सब्जी की कीमत अस्सी हज़ार रूपये से लेकर एक लाख रूपये तक हैं। दरअसल, इस सब्जी का इस्तेमाल आमतौर पर दवाइयां तैयार करने के लिए किया जाता है। मंहगी सब्जियों से शुमार हॉप शूटस के फूलों का इस्तेमाल बीअर बनाने के लिए भी किया जाता है।
Hop Shoots Vegetable: सोने के दाम में बिक रही है हॉप शूटस सब्जी
