इन दिनों अपना ऑनलाइन यूरिन बेचकर पैसे कमाने वाली कैक्टस कुटी नाम की एक मॉडल खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, ये मॉडल अपना यूरिन ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा रही है। हैरानी की बात ये है कि इस मॉडल के तीन ओंस यूरिन की कीमत हज़ारों में हैं। जी हां सुनने में भले ही ये थोड़ा अटपटा लगे, लेकिन इस महिला के एक मेडिकल कप यूरिन की कीमत 5,200 रूपये है।
यह भी पढ़ें | Vincent van Gogh का 92 फुट उंचा बैलून देखकर लोग रह गए दंग
इसके अलावा इस मॉडल ने दस मिनट तक पेशाब करने का एक विडियो भी बनाया है। कैक्टस कुटी आन्ली फैन्स नाम की साइट पर इस मॉडल ने साल 2016 में इस बिजनेस की शुरूआत की थी। इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। प्रोफेशनल फोटोग्राफर के तौर पर काम करने वाली कैक्टस खुद बताती हैं कि उनके ये वीडियो पसंद किए जाते हैं।