Most Beautiful Handwriting In World
Most Beautiful Handwriting In World

Most Beautiful Handwriting In World: आपने भी जरूर बचपन में अपने माता-पिता या अध्यापक से कई बार हैंडराइटिंग सुधारने के लिए डांट सुनी होगी। बोर्ड एग्जाम्स के दौरान सुंदर और साफ सुथरी हैंडराइटिंग बड़ी अहम भूमिका निभाती है। भले ही आज के डिजिटल दौर में हैंडराइटिंग की जगह टाइपिंग ने ले ली है, जिसकी वजह से सुंदर और साफ़-सूथरी लिखावट पर फोकस कम दिया जाने लगा है। लेकिन आज के डिजिटल युग में लैपटॉप और स्मार्टफोन का बोलबाला होने के बाद भी कागज-कलम की ताकत पर विश्वास रखने वाले विचारों के साथ हमारा जुड़ाव अधिक रहता है। 

एक ऐसी लड़की की कहानी, जिसकी हैंडराइटिंग (लिखावट) पूरे वर्ल्ड में सबसे खूबसूरत बताई जाती है और यह लड़की ना तो भारत की है, ना ब्रिटेन, ना अमेरिका और ना ही यूरोप की। दरअसल, इस लड़की का नाम प्रकृति मल्ला है, जो नेपाल की रहने वाली है। इस लड़की की स्टोरी इस बात को साबित करती है कि कोई भी कला भले ही लुप्त होने की कगार पर क्यों न हो, लेकिन अगर उसे ताकत के साथ बरकरार रखा जाए तो ये लोगों के लिए इंस्पिरेशन भी बन सकता है। उसकी असाधारण लिखावट ने लोगों को हैरान कर दिया है। हो सकता है आप भी उसकी हैंडराइटिंग को देखकर उसे बीना कॉपी किए या एक बार बिना प्रेक्टिस किए रह नहीं पाएंगे। 

प्रकृति मल्ला की उम्र महज 14 साल है और वह आठवीं क्लास में पढ़ती हैं। इसी दौरान प्रकृति का एक स्कूल असाइनमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उनकी शानदार साफ-सूथरी लिखावट तारीफ-ए-काबिल है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा कर रख दिया। प्रकृति मल्ला की लिखावट की वजह से दुनिया भर में लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।

नेपाल की रहने वाली प्रकृति मल्ला की लिखावट उन्हें भीड़ से अलग दिखाती है। दुनिया की सबसे खूबसूरत हैंडराइटिंग वाली लड़की ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा कर रख दिया है। प्रकृति मल्ला की लिखावट की एक फोटो सोशल मीडिया पर सबसे पहले वायरल हुई थी, जिसमें इस लड़की ने सिंपल चैप्टर को इतना खूबसूरती से लिखा था कि उसे देखने और पढ़ने वाला हर व्यक्ति दंग रह गया। वायरल गर्ल की अक्षरों की साइज, लाइन, स्पेसिंग और बनावट में इतनी सफाई थी कि आप उसे देखकर विश्वास ही नहीं कर पाएंगे कि अपने हाथों से ऐसा कोई लिख भी सकता है। कुछ ही समय में लिखावट कि वह तस्वीर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तूफान की तरह फैल गई। कई देशों के लोग प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग को देखकर चौंक गए। 

प्रकृति मल्ला की लिखावट इतनी खूबसूरत और अविश्वसनीय है कि इसे देखकर नेपाल की सेना प्रभावित हुई और उनको सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया। यह सम्मान न केवल वायरल गर्ल की खूबसूरत हैंडराइटिंग के लिए था, बल्कि पूरे देश में अपने कौशल को उजागर करने के लिए भी उन्हें यह सम्मान दिया गया। ताकि उनकी हैंडराइटिंग को आदर्श उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। माहौल यह है कि लाखों स्टूडेंट आज अपनी हैंडराइटिंग के लिए प्रकृति मल्ला को रोल मॉडल के तौर पर मानते हैं और कई छात्र उनकी प्रोफाइल्स सोशल मीडिया पर खोजते हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...