khatu Shyam Ji
Jhatu Shyam Ji

राजस्थान के श्री खाटू श्याम मंदिर में अब शुक्ल पक्ष की एकादशी, द्वादशी और रविवार यां अन्य अवकाश के दिनों में भी दर्शन किए जा सकेंगे। पहले इन दिनों में आम दर्शन की पाबंदी थी। अब रोज़ सुबह आठ बजे तक आम श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। दर्शन के लिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग अब भी ज़रूरी है। रोज़ाना 12 हज़ार लोग ही दर्शन कर सकेंगे। इसके चलते अब यहां पर सीसीटीवी की व्यवस्था को भी बढ़ाया जाएगा। श्रद्धालुओं की संख्या और दर्शन मार्ग समेत अन्य बातें आने वाले दिनों में तय की जा सकती हैं।

Leave a comment