Banana taped Artwork
Banana taped Artwork

8 करोड़ में बिक रहा है ये अनोखा केला, जानिए क्या है इसमें खास

Banana taped Artwork : एक केले की 8 करोड़ रुपये कीमत सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी। आइए जानते हैं क्या है माजरा?

Banana Tape Artwork: अब तक आपने केले 60 से 70 रुपये दर्जन के भाव का खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी 8 करोड़ रुपये में सिर्फ 1 केला खाया है या कभी बिकते हुए देखा है? शायद नहीं, और शायद 5 से 10 रुपये की कीमत से ज्यादा केला मिल रहा हो, तो कोई खरीदता ही नहीं क्योंकि लोगों को यह काफी महंगी लगती है। लेकिन एक ऐसा केला है, जिसकी कीमत 10, 20 रुपये नहीं, बल्कि 8 करोड़ रुपये रखी गई है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्या है ऐसा इस केले में? वहीं, आप में से कई लोग अपना सिर भी खुजला रहे होंगे, लेकिन यह सच है। दरअसल, यह केला भारत का नहीं, बल्कि न्यूयॉर्क का है। खबरों में बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क के एक दीवार पर टेप से चिपका इस केले की नीलामी हो रही है। इस खास केले की नुमानित कीमत 10 लाख डॉलर (यानि 8 करोड़ रुपये से अधिक) रखी गई है।

Also read: सिंपल और बिना वर्क वाले लहंगे के साथ हैवी डिजाइनर चोली पहनकर शादी में दिखें सबसे अलग

Banana taped Artwork
Banana taped Artwork

अब तक आप सोच रहे होंगे कि यह असली का केला है, लेकिन आपको बता दें कि टेप से चिपका यह केला असर में इटली के मशहूर कलाकार मौरिजियो कैटेलन की एक पेंटिंग है, जिसे उन्होंने ‘कॉमेडियन‘ नाम दिया है। इस कलाकृति को आर्टिस्ट ने व्यंग्यात्मक शैली में प्रस्तुत किया है, जिसकी वजह से यह दुनियाभर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कलाकृति को सोथबी ऑक्शन हाउस द्वारा ऑनलाइन नीलाम किया जा रहा है, इस कलाकृति की बोली 20 नवंबर तक लगाई गई है।

ऑक्शन हाउस के डेविड गैल्परिन का कहना है कि ‘कॉमेडियन’ मौरिजियो काफी ज्यादा प्रतिष्ठित आर्टवर्क हैं। इसी वजह से इनके द्वारा बनी हुई कलाकृतियां करोड़ों में बिकती है। उनका कहना है कि मौरिजियो की कुछ कलाकृतियां 142 करोड़ रुपये से अधिक में बिकी हैं।

Banana Taped Artwork
Banana Taped Artwork

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, केले के ऐसे तीन आर्टवर्क थे, जिसमें से दो आर्टवर्क की बिक्री हो चुके हैं। बता दें कि यह खास आर्टवर्क ग्लोबल व्यापार और उपभोक्तावाद का प्रतीक है। यदि आप भी इस आर्टवर्क को खरीदना चाहते हैं, तो ऑक्शन हाउस की ऑफिशियल वेबसाइट www.sothebys.com पर जाकर इसकी बोली लगा सकते हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...