सिंपल और बिना वर्क वाले लहंगे के साथ हैवी डिजाइनर चोली पहनकर शादी में दिखें सबसे अलग: Latest Choli Designs
Latest Choli Designs

सिंपल और बिना वर्क वाले लहंगे के साथ हैवी डिजाइनर चोली पहनकर शादी में दिखें सबसे अलग : Latest choli designs

यहां हम कुछ शानदार चोली डिजाइन्स देखेंगे, जो आपके लहंगे के साथ परफेक्ट लगेंगे और आपको एक सेलिब्रिटी जैसा लुक देंगे।

Latest Choli Designs: अगर आप अपनी सहेली की शादी में सिंपल लहंगे के साथ स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आप अपनी यह विश बस एक हैवी डिजाइनर चोली को कैरी कर के पूरी कर सकती है । जी हाँ आप साधारण लहंगे के साथ एक अट्रैक्टिव और डिटेलिंग वाली चोली को कैरी करें और दें अपने आउटफिट को एक नया और अनोखा अंदाज।

इतना ही नहीं, अगर आप इसको शादी या किसी फंक्शन में पहनते हैं तो यकीन मानिये आप भीड़ में अलग और खास लगेंगे। यहां हम कुछ शानदार चोली डिजाइन्स देखेंगे, जो आपके लहंगे के साथ परफेक्ट लगेंगे और आपको एक सेलिब्रिटी जैसा लुक देंगे।

Also read : “भाभी जी घर पर हैं” की सौम्या टंडन का शानदार लहंगा चोली इंस्पिरेशन

कॉर्सेट स्टाइल चोली

Latest Choli Designs
corset choli design

कॉर्सेट स्टाइल चोली ट्रेडिशनल लहंगे को एक मॉडर्न टच देने का शानदार तरीका है। अगर आप प्रिंटेड लहंगा पहनने की योजना बना रही हैं, तो इसे वेस्टर्न लुक के साथ कंबाइन करना एक ट्रेंडी आप्शन हो सकता है। अभिनेत्री हेली शाह का लुक इसका बेहतरीन उदाहरण है, जहां उन्होंने ट्यूब कॉर्सेट स्टाइल चोली को बड़े स्टाइल के साथ कैरी किया है। आप भी इस तरह की चोली को एक एलिगेंट नेकपीस के साथ कैरी कर सकती हैं। यह खासतौर पर डे-वेडिंग्स के लिए परफेक्ट है। इसकी खूबी यह है कि यह आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने के साथ ट्रेडिशनल  और मोर्डन दोनों का कॉम्बिनेशन देता है।

अंगरखा स्टाइल चोली

angrakha choli design
angrakha choli design

अंगरखा स्टाइल चोली आपको एथनिक और रॉयल लुक देने के लिए एक बेहतरीनआप्शन है। यदि आपके लहंगे पर ज्यादा कढ़ाई या डिटेलिंग नहीं है, तो इसे अंगरखा चोली के साथ कैरी करना आपके लुक को निखार सकता है। अभिनेत्री जेनिफर विंगेट का लुक इसका एक शानदार उदाहरण है, जिसमें उन्होंने फुल स्लीव्स वाली अंगरखा स्टाइल चोली पहनी है।

यह डिज़ाइन लॉन्ग और शॉर्ट, दोनों तरह से रीक्रिएट किया जा सकता है। आप इसकी खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए हल्के और सॉफ्ट दुपट्टे के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। अंगरखा स्टाइल न केवल अट्रैक्टिव और क्लासी लगता है, बल्कि इसमें ट्रेडिशनल और रॉयल अंदाज़ का खूबसूरत मेल भी नजर आता है।

ब्रालेट स्टाइल चोली

bralette choli
bralette choli design

अगर आप बोल्ड और मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो ब्रालेट स्टाइल चोली आपके सिंपल लहंगे को एक स्टाइलिश और खुबसूरत लुक दे सकती है। हैवी वर्क वाली ब्रालेट चोली के साथ लहंगे को पेयर करने से लुक में ग्रेस और एलिगेंस जुड़ जाती है। आप इस चोली के साथ दुपट्टे को बेल्ट के साथ कैरी कर सकती हैं, जिससे एक खूबसूरत फ्यूजन लुक तैयार होगा। साथ ही, दुपट्टे की ड्रेपिंग पर ध्यान दें। यह आउटफिट आपको खास और अट्रैक्टिव बना देगा।

गोटापट्टी वर्क वाली चोली

gotapatti work choli
gotapatti work choli

गोटापट्टी का काम ट्रेडिशनल राजस्थानी कला का महत्वपूर्ण हिस्सा है और आजकल इसका ट्रेंड फिर से लौट रहा है। अगर आपका लहंगा सिंपल है और उसमें सीक्वेंस या गोटा पट्टी वर्क है, तो आप चोली पर भी इसी तरह का वर्क करवा सकती हैं। इस प्रकार की चोली में प्लंजिंग नेकलाइन और एल्बो लेंथ स्लीव्स बहुत ही सुन्दर लगती हैं। इस लुक को फ्लॉन्ट करने के लिए हल्के दुपट्टे का चुनाव करें, जो आपके लुक को और निखारेगा। यह स्टाइल आपको एक फेस्टिव और ट्रेडिशनल लुक देगा।

रेशम वर्क वाली चोली

choli with resham work
choli with resham work

रेशम का काम हमेशा से शाही और एलिगेंट लुक के लिए पसंद किया जाता रहा है। अगर आपका लहंगा सिंपल है, तो आप चोली पर रेशम का बारीक काम करवा सकती हैं, जो आउटफिट को शानदार और डिजाइनर लुक देगा। रेशम वर्क वाली चोली ट्रेडिशनल और फॉर्मल दोनों प्रकार के मौकों के लिए बिल्कुल उपयुक्त होती है। इस तरह के ब्लाउज के मार्केट में कई आप्शन मिलते हैं, जिनसे अपने लहंगे को एक खूबसुरत और स्टाइलिश रूप दे सकती हैं।

तो ये हैं कुछ खास हैवी डिजाइनर चोली जो आपके सिंपल और बिना वर्क वाले लहंगे को बनाएँगे खुबसूरत और शानदार।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...