खतरे में है छोटी की जान! क्या अमेरिका जा पाएगी अनुपमा?: Anupama Latest Update
Anupama Latest Update

Anupama Latest Update: टेलीविजन के चर्चित शो अनुपमा में इन दिनों लीड किरदारों के जीवन में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जो प्रोमो सामने आया है उसे देखकर कहां जा सकता है कि आने वाली स्टोरी कॉम्प्लेक्स होने वाली है। इस हफ्ते में मेकर्स दर्शकों को कन्फ्यूजन में रखने वाले हैं कि आखिरकार अनुपमा अमेरिका जाएगी या नहीं।

स्वीटी लाएगी कहानी में ट्विस्ट

आज अनुपमा में दिखाया जाएगा कि स्वीटी अपनी मां को अलविदा कहने के लिए कपाड़िया हाउस पहुंच जाएगी और बेटी को देखकर अनुपमा परेशान नजर आएगी। अनुपमा पाखी से पूछेगी कि छोटी ठीक है या नहीं ऐसे में वह खुद को संभालते हुए जवाब देगी कि ठीक है सो रही है।

हिंट को इग्नोर करेगी अनुपमा

शो का जो वीडियो सामने आया है उसमें पूरे अपकमिंग वीक का हिंट साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि अनुपमा घर से बाहर कदम रखेगी उसी समय उसके पैर पर किसी का फोन गिर जाएगा और वह इसे इशारा समझ कर सोच में पड़ जाएगी। अनुपमा के घर वाले उसे विदा करने से पहले गले लगाएंगे और लीला उसे दही शक्कर खिलाएगी।

खतरे में गई छोटी अनु की जान

इधर कपाड़िया मेंशन में कुछ ऐसा होने वाला है जो सभी को हैरान कर देगा। छोटी जिद करने लगेगी कि उसे उसकी मम्मी चाहिए और अनुज उसे समझाएगा कि आप ऐसा मत करो आपकी तबीयत खराब हो जाएगी। वह किसी की भी बात नहीं सुनेगी और बिस्तर से उठकर दौड़ पड़ेगी तभी उसका पैर फिसल जाएगा और वह बुरी तरह गिर जाएगी। इससे छोटी की तबीयत और ज्यादा बिगड़ जाएगी और जब अनुपमा को यह सब पता चलेगा तो वह अमेरिका जाती है या नहीं ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...