पैरों का कालापन कैसे करें दूर?: Dark Feet Remedies
Dark Feet Remedies

पैरों का कालापन दूर करने के क्या हैं उपाय?

पैरों का कालापन कई कारणों से बढ़ सकता है। इसके लिए आप कई तरह के असरदार नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं पैरों का कालापन दूर करने के असरदार उपाय?

Dark Feet Remedies: गंदगी और धूल-मिट्टी की वजह से पैरों का कालापन बढ़ने लगता है। पैरों में टैनिंग की परेशानी हो सकती है। पैरों का कालापन दूर करने के लिए कई महिलाएं पैडीक्योर का सहारा लेती हैं, जिससे आपकी जेब ढीली हो सकती है। ऐसे में घर की चीजों से आप अपने पैरों की चमका सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे असरदार उपाय बताएंगे, जिससे पैरों का कालापन दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं पैरों का कालापन दूर करने के क्या हैं उपाय?

संतरे के छिलकों से पैरों का कालापन करें दूर

Dark Feet Remedies
orange peel

पैरों का कालापन दूर करने के लिए आप संतरे के छिलकों का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए कुछ संतरे के छिलकें लें। अब इसे धूप में अच्छी तरह से सूखा लें. इसके बाद इसे पीसकर पाउडर तैयार कर लें। अब इस पाउडर से आप फुट मास्क लगाएं। फुट मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें। इसमें 1 से 2 चम्मच दूध डालें। अब इस गाढ़े पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं। करीब 10 से 15 मिनट बाद अपने पैरों को साफ पानी से धो लें। सप्ताह में दो बार इस फुट मास्क के प्रयोग से पैरों का कालापन दूर होगा।

एलोवेरा जेल से पैरों का कालापन करें दूर

aloevera gel
aloevera gel

पैरों का कालापन दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपको कुछ ही दिनों में बेहतर रिजल्ट मिलेगा। इसके लिए 1 फ्रेश एलोवेरा की पत्तियां लें। अब इस पत्ते में चीरा लगाकर इसका जेल बाहर निकालें। इसके बाद इस जेल को अपने पैरों पर लगाएं। करीब 10 से 15 मिनट बाद अपने पैरों को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। नियमित रूप से एलोवेरा जेल पैरों पर लगाने से आपके पैरों का कालापन दूर हो सकता है।

आलू के रस का करें इस्तेमाल

potato juice
potato juice

धूप की वजह से पैरों पर हुई टैनिंग की परेशानी को दूर करने में आलू का रस काफी प्रभावी है। इसमें मौजूद गुण आपकी स्किन की रंगत में सुधार ला सकता है। इसके लिए 1 आलू लें। इसे अच्छी तरह से कद्दूकस कर लें। इसके बाद इससे रस निकालें। रस निकालने के बाद इसे अपने पैरों पर करीब 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद गुनगुने पानी से अपने पैरों को धो लें। इससे आपके पैर काफी मॉइस्चराइज हो सकते हैं। साथ ही पैरों से टैनिंग की परेशानी भी कम होगी।

नींबू से पैरों का कालापन करें दूर

lemon juice
lemon juice

स्किन की परेशानियों को दूर करने में नींबू काफी फायदेमंद माना जाता है। नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट पाया जाता है, जो आपकी स्किन की रंगत में सुधार लाता है। पैरों का कालापन दूर करने के लिए 1 नींबू लें। अब इसे दो टुकड़ों में काट लें। अब इसके एक हिस्से पर थोड़ा सा चीनी लगाएं और इसके बाद इससे अपने पैरों को करीब 2 से 3 मिनट के लिए रगड़ें। पैरों को चीनी और नींबू से रगड़ने के बाद गुनगुने पानी से अपने पैरों को धो लें। इससे पैरों का कालापन दूर हो सकता है।

पैरों का कालापन दूर करने के लिए आप इन प्रभावी नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपको इन नुस्खों को अपनाने के बाद किसी तरह की एलर्जी महसूस हो रही है, तो इन्हें तुरंत साफ कर लें, ताकि एलर्जी की परेशानी को बढ़ने से रोका जा सके।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment