Anupama Update: चर्चित शो अनुपमा कई दिनों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। सीरियल में फिलहाल अनुपमा और यशदीप की लव स्टोरी की स्टार्टिंग दिखाई जा रही है। यशदीप जहां कंधे से कंंधा मिलाकर अनुपमा के साथ खड़ा है तो दूसरी तरफ अनुज को बहुत जलन होने वाली है। आने वाले एपिसोड की शुरुआत में यशदीप अनु को बताया कि कैसे सबके जिंदगी में दुख तकलीफ आ जाती है और सबका लड़ने का तरीका अलग-अलग होता है।
read also: इतने उतार चढ़ाव आने पर क्या मिल पाएंगे अनुपमा और अनुज?: Anupama Update
आग में घी डालेगा तोशू
इधर अनुपमा दिया के बारे में बात करेगी और बोलेगी कि वह उसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करेगी। यशदीप अनुपमा से कहेगा कि आपको दुआ करनी चाहिए क्योंकि भगवान अच्छे लोगों की जल्दी सुन लेता है। तभी जाते समय अनुपमा का पैर फिसल जाएगा और यशदीप उसे बिल्कुल अनुज की तरह संभाल लेगा। यह सब होता देख अनुज खुद अपनी आंखों से देखेगा क्योंकि वह पास वाले कैफे पर तोशू के साथ खड़ा होता है।
पारितोष को चखाएगा मजा
अनु के बारे में तोशू काफी उल्टा सीधा बोलेगा और अनुज उसे सख्त लहजे में समझाएगा की जिसके बारे में वो ऐसा बोल रहा है वह उसकी मां है। यशदीप और अनुपमा वहां पर अनुज को देखकर हैरान हो जाएंगे लेकिन जब जाने लगेंगे तो अनुज यह कहकर रोक लेगा कि उसे कुछ जरूरी बात करनी है। यहां पर किसी इवेंट की बात होगी जिसमें स्टॉल लगाने से यशदीप को मना कर देगा।
बच जाएगी डील
यशदीप बात-बात पर अनुपमा को प्रोटेक्ट करेगा और यह देखकर अनुज को बहुत जलन होगी। वह दोनों की हर हरकत पर नजर रखेगा। जब डील कैंसिल होने वाली रहेगी तो अनुपमा बीच में बोलेगी और उसकी वजह से रेस्टोरेंट को नुकसान नहीं होगा।
अनुज को सर कहेगी अनु
मीटिंग के दौरान अनुपमा के मुंह से पहले अनुज के लिए कपाड़िया जी निकालेगा लेकिन वह अपनी बात को संभालते हुए उन्हें कपाड़िया सर कहेगी। यह सुनकर अनुज का अंदाज देखने लायक होगा। जाते-जाते वह हाथ आगे बढ़ाएगा लेकिन अनुपमा नमस्ते कर लेगी। तभी यशदीप सिचुएशन संभाल लेगा।
