अनुपमा को होगी जेल, बचाने की कोशिश करेंगे अनुज और यशदीप, जमकर होगा ड्रामा: Anupama Episode Update
Anupama Episode Update

Anupama Episode Update: अनुपमा टेलीविजन का एक बहुत ही चर्चित शो है जो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो में लगातार कोई ना कोई ट्वीट आता रहता है जो दर्शकों को हैरान कर देता है। अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तोशू की गलती की वजह से अनुपम को जेल जाना पड़ेगा। उधर अनुज कपाड़िया और यशदीप पुलिस स्टेशन पहुंचकर उसे बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते नजर आएंगे।

Also read : ‘अनुपमा’ है टीवी जगत की सबसे महंगी एक्ट्रेस, जाने शो के लिए कितनी लेती है फीस: Rupali Ganguly Fees

शो में मचा हंगामा

अनुपमा में इन दोनों नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। यहां पर तोशू को गुंडे उसकी बेटी परी को किडनैप करने की धमकी देते हैं जिससे वह डर जाता है लेकिन इस वजह से एक बहुत बड़ी गलती कर बैठता है। वह इवेंट में नेकलेस चुरा लेता है। इस नेकलेस को अनुपमा के बैग में छुपा देता है और तभी मौके पर पहुंची पुलिस सब की चेकिंग करने के दौरान अनुपम को गिरफ्तार कर लेती है। यशदीप और अनुज यह देखकर हैरान हो जाते हैं।

परेशान होगी अनुपमा

आने वाले एपिसोड में अनुपमा को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी और यह सब देखकर वह काफी परेशान हो जाएगी। वह लगातार यह बोलेगी कि उसके हाथों से हथकड़ी निकाल ली जाए क्योंकि वह कर नहीं है। लेकिन पुलिस उसकी एक भी बात नहीं सुनेगी और उसे लॉकअप में डाल देगी। खुद को जेल में देखकर वह बुरी तरीके से घबरा जाएगी।

अनुज और यशदीप जाएंगे स्टेशन

इधर अनुज कपाड़िया और यशदीप अनुपमा की जमानत करवाने के लिए पुलिस की गाड़ी के पीछे-पीछे निकलेंगे। वनराज भी इन दोनों की मदद करेगा। किंजल और बा को भी यकीन है की अनुपमा ऐसा नहीं कर सकती। सभी अनुपमा से स्टेशन में मुलाकात करेंगे। लेकिन वहां अपराधियों वाली फॉर्मेलिटी को देखकर दोनों बहुत परेशान हो जाएंगे। अब यह दोनों अनुपमा को जेल से बाहर ला पाते हैं या नहीं और तोशू की सच्चाई सामने आती है या नहीं यह आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...