Ahmedabad Fashion Week: फैशन, कला और परंपरा जब एक साथ मंच पर आते हैं, तो नज़ारा कुछ खास होता है। ऐसा ही कुछ हुआ अहमदाबाद फैशन वीक में, जब आईबीबी क्रॉनिकल्स द्वारा आयोजित इस रंगारंग आयोजन में डिज़ाइनर अनु आर्या ने अपने ब्रांड ‘आपार्या चिकनकारी’ की नई कलेक्शन पेश की।
आईबीबी क्रॉनिकल्स, जो बॉलीवुड और फैशन की दुनिया की बड़ी खबरों और ट्रेंड्स को दर्शकों तक पहुँचाता है, ने इस बार फैशन के मंच पर लखनऊ की पारंपरिक चिकनकारी को आधुनिकता के रंग में रंगकर पेvश किया। इस खास आयोजन की सूत्रधार थीं अर्चना जैन, जिन्होंने इस शो को एक अद्वितीय रूप दिया।
खूबसूरत कलेक्शन
‘आपार्या चिकनकारी’ एक ऐसा नाम है जो परंपरा और आधुनिकता के संगम को बखूबी दर्शाता है। यह ब्रांड न केवल चिकनकारी कढ़ाई की बारीकियों को जीवंत करता है, बल्कि इसे आज की फैशनेबल महिला की जरूरतों से जोड़ता है। कलेक्शन में अनारकली, साड़ी, सूट, को-ऑर्ड सेट्स, कुर्तियाँ, शॉर्ट कुर्तियाँ, बॉटम्स और खूबसूरत ऐक्सेसरीज़ शामिल थीं हर पोशाक में संस्कृति की खुशबू और ट्रेंड का ताजगी भरा एहसास था।
हर परिधान को चंडीगढ़ के कारीगरों ने हाथों से सिला और सजाया, जो इस बात का प्रमाण था कि भारतीय हस्तकला अब भी जिंदा है और विश्व मंच पर अपनी पहचान बनाए हुए है।
स्टार्स का जलवा

18 मॉडल्स ने इस खूबसूरत कलेक्शन को रैम्प पर प्रस्तुत किया। शो की ओपनिंग की रोज़मैरी फर्नांडीस ने और फिनाले में शोस्टॉपर के रूप में शाज़िया ज़फर ने अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान आकर्षित किया। पूरे आयोजन में पुनीत आर्या स्पोर्टिंग पार्टनर थे।
इस फैशन शो की सबसे खास बात यह रही कि यह सिर्फ फैशन की नहीं, बल्कि भारतीय विरासत की एक शानदारी प्रस्तुति थी। चिकनकारी की नाजुक बुनाई और हर परिधान की आत्मा में छुपा शिल्प इसे एक कलात्मक अनुभव बना देता है।
