अनन्या पांडे से श्रद्धा कपूर तक, बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने लैक्मे फैशन वीक 2024 में बिखेरा जलवा: Lakme Fashion Week 2024
Lakme Fashion Week 2024

अनन्या पांडे से श्रद्धा कपूर, बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने लैक्मे फैशन वीक 2024 में बिखेरा जलवा: Lakme Fashion Week 2024

लैक्मे फैशन वीक हर साल भारत के जाने -माने फैशन डिजाइनर अपनी नई कलेक्शन का प्रदर्शन करते हैं।

Lakme Fashion Week 2024: लैक्मे फैशन वीक हर साल भारत के जाने -माने फैशन डिजाइनर अपनी नई कलेक्शन का प्रदर्शन करते हैं। यह एक ऐसा मंच है, जहां मॉडल, अभिनेता, और फैशनिस्टा अपने लुक्स से सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। डिजाइनर्स के लिए हर साल बॉलीवुड अभिनेत्रियां रैंप वॉक करती हैं। इस साल, अनन्या पांडे से लेकर श्रद्धा कपूर ने फैशन वीक में रैंप वॉक किया।

Also read: करवाचौथ के लिए बेस्ट हैं पूजा हेगड़े के ये स्टाइलिश आउटफिट्स

लैक्मे फैशन वीक X FDCI 2024 का ग्रैंड इवेंट में अनन्या पांडे ने रोहित बहल के लिए रैंप वॉक किया। एक्ट्रेस ने फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाला ब्लैक वेलवेट लहंगा पहना है जिसे उन्होंने मैचिंग कैप स्टाइल ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। उन्होंने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए कंगन और झुमके पहने हुए हैं।


पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर का एक नया और दिलचस्प अवतार सामने आया है। मनु ने लैक्मे फैशन वीक में एक लैदर ड्रेस पहनकर रैंप वॉक किया है, जिसमें वह बिल्कुल मॉडल की तरह नजर आईं।

थाई हाई स्लिट स्कर्ट और फूलों वाली ब्रालेट में मानुषी छिल्लर बेहद हॉट लग रही हैं। उन्होंने डिजाइनर ऋषि और विभूति के लिए रैंप वॉक किया। मानुषी ने इस लुक को मैचिंग नेकलेस के साख कंप्लीट किया ।

डायना पेंटी रोमा अग्रवाल के लिए शोस्टॉपर बनीं। उन्होंने गुलाबी सिक्विन वर्क लहंगा पहना है। जिसपर फ्लावर एंब्रॉयडरी और जरदोजी वर्क की डिटेलिंग है। उन्होंने इस फ्लोई स्कर्ट को प्लंजिंग नेकलाइन वाले स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ पहना था।

तारा सुतारिया पेस्टल पिंक लहंगे में अप्सरा सी लगी। जिस पर सिल्वर एम्बेलिश्मेंट काफी गॉर्जियस दिख रही थी। स्कर्ट के साथ हाफ स्लीव डीप नेकलाइन ब्लाउज़ लुक को बोल्ड बनाने में मदद कर रहा था।

श्रद्धा कपूर ने रैंप पर वॉक के लिए सिल्वर लहंगे को चुना। जिसपर सिल्वर एंब्लिशमेंट की डिटेलिंग है। कल्कि फैशन के लिए शो स्टॉपर बनीं श्रद्धा का ये ट्रेडिशनल लुक अट्रैक्टिव दिख रहा है।

लैक्मे फैशन वीक में करिश्मा कपूर ने गोल्डन लहंगा और स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है। कोहल आईज़ और मिडिल पार्टिंग हेयर स्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

सुष्मिता सेन ने बेज कलर की शिमरी साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाउज में अपनी ग्रेसफुल वॉक से फैंस को इंप्रेस कर लिया। स्मोकी आईज़ और मैसी हेयर बन उनके लुक में ग्लैम एड कर रहे हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...